ETV Bharat / state

लॉकडाउन की गंभीरता को लेकर डीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

लॉकडाउन की गंभीरता और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है.

dm-decides-the-responsibility-of-officers-regarding-the-severity-of-lockdown
डीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:36 PM IST

चमोली: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसी कड़ी में चमोली जिले में भी पुलिस और प्रशासन इसका पालन कराने में जी जान से जुटा है. ये लॉकडाउन का ही असर है कि सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस और प्रशासन भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल कस रही है.

डीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

लॉकडाउन की गंभीरता और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्वों का पूरी तरह से अनुपालन करने को कहा है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने संभावित संक्रमित विदेशी, स्थानीय नागरिकों को चिन्हित करने एवं लॉकडाउन की अवधि में अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करने के लिए एसडीएम, नोडल अधिकारी, थानाध्यक्ष, क्षेत्र प्रभारी, चिकित्साधिकारी, राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन

जिलें में खाद्यान आपूर्ति से संबधित सम्पूर्ण व्यवस्था एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों के लिए खाने के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारियों को नोडल एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को सहायक नोडल के रूप में तैनात किया गया है.

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना वॉरियर्स'

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जनपद में चिकित्सा व्यवस्था के सम्पूर्ण कार्यों के निर्वहन के लिए सीएमओ केके सिंह को नोडल अधिकारी और एसीएमओ एमएस खाती को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. चिकित्सा के लिए आवश्यकतानुसार ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को प्रशिक्षण, आवश्यक उपकरणों का क्रय एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एसीएमओ को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल बनाया गया है.

पढ़ें- हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

क्वारंटाइन और आईसोलेशन की व्यवस्था के लिए एसीएमओ उमा रावत को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद में खाद्यान की कोई कमी नहीं है. जनपद में अग्रिम तीन माह का खाद्यान सभी सरकारी सस्ते-गल्ले के विक्रेताओं को आवंटित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 9 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. जिसमें 4 लोगों को कालेश्वर जीएमवीएन, 4 लोगों को ट्रॉमा सेंटर और 1 व्यक्ति को पोखरी सीएचसी में रखा गया है.

चमोली: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसी कड़ी में चमोली जिले में भी पुलिस और प्रशासन इसका पालन कराने में जी जान से जुटा है. ये लॉकडाउन का ही असर है कि सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस और प्रशासन भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल कस रही है.

डीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

लॉकडाउन की गंभीरता और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्वों का पूरी तरह से अनुपालन करने को कहा है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने संभावित संक्रमित विदेशी, स्थानीय नागरिकों को चिन्हित करने एवं लॉकडाउन की अवधि में अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करने के लिए एसडीएम, नोडल अधिकारी, थानाध्यक्ष, क्षेत्र प्रभारी, चिकित्साधिकारी, राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन

जिलें में खाद्यान आपूर्ति से संबधित सम्पूर्ण व्यवस्था एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों के लिए खाने के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारियों को नोडल एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों को सहायक नोडल के रूप में तैनात किया गया है.

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना वॉरियर्स'

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जनपद में चिकित्सा व्यवस्था के सम्पूर्ण कार्यों के निर्वहन के लिए सीएमओ केके सिंह को नोडल अधिकारी और एसीएमओ एमएस खाती को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. चिकित्सा के लिए आवश्यकतानुसार ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को प्रशिक्षण, आवश्यक उपकरणों का क्रय एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एसीएमओ को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल बनाया गया है.

पढ़ें- हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

क्वारंटाइन और आईसोलेशन की व्यवस्था के लिए एसीएमओ उमा रावत को नोडल अधिकारी तथा संबधित क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद में खाद्यान की कोई कमी नहीं है. जनपद में अग्रिम तीन माह का खाद्यान सभी सरकारी सस्ते-गल्ले के विक्रेताओं को आवंटित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 9 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. जिसमें 4 लोगों को कालेश्वर जीएमवीएन, 4 लोगों को ट्रॉमा सेंटर और 1 व्यक्ति को पोखरी सीएचसी में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.