चमोली: लॉकडाउन में चमोली में भी लगातार प्रवासियों का अपने गांव लौटने का सिलसिला जारी है. हर रोज प्रशासन की मदद से लोग अपने घरों को पहुंच रहे हैं. बाहरी राज्यों से जनपद में पहुंचने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही राज्य के भीतर से ही आने वाले लोगों को ग्राम प्रधानों की मदद से होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
गांवो में प्रवासी क्वारंटीन का पालन कर रहे हैं या नहीं इसको जानने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान क्वारंटीन सेंटरों पर पहुंचे. उन्होंने घाट विकासखंड के गांवों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों से बातचीत करके उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण भी किया. जिलाधिकारी ने क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद इन दिनों बाहरी राज्यों में फंसे कई प्रवासी अपने गांव लौटे हैं.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने की श्रमिकों की मदद, भोजन के साथ बांटे मास्क, सैनिटाइजर
उन्होंने कहा कि सभी को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी है. ग्राम प्रधान और आशा वर्करों को उनका ख्याल रखने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि लोग गांवों में क्वारंटीन का पालन बखूबी कर रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को क्वारंटीन का पालन करवाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई क्वारंटीन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.