चमोली: रैणी गांव और तपोवन में आई आपदा के बाद चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया बीते 10 दिनों से वहीं पर डटी हुई हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन का मोर्चा संभाल रखा है. मंगलवार को जिलाधिकारी भदौरिया करछौं गांव पहुंची. उन्होंने लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
पढ़ें- रिसाव के चलते तपोवन टनल में रुका रेस्क्यू कार्य, अब तक 58 शव बरामद
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात हर संभव प्रयास किए जा रहा है. इस दु:ख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ा है. परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जिलाधिकारी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि करछौं गांव निवासी कुलदीप सिह और आशीष सिह दोनों बाप-बेटे आपदा के बाद से ही लापता चल रहे हैं. दोनों ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट मे काम करते थे. वही करछौं गांव के ही ओम प्रकाश सिंह भी तपोवन सुरंग में काम करते थे. वो भी आपदा से बाद से ही लापता हैं.