ETV Bharat / state

DGP अशोक कुमार का बदरीनाथ दौरा, तैयारियों का लिया जायजा, ITBP जवानों से की मुलाकात - DGP Ashok Kumar on Chardham Yatra

डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा को बदरीनाथ धाम का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ में 12 महीने सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखने की बात कही. साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने आईटीबीपी जवानों से भी मुलाकात की.

Etv Bharat
डीजीपी ने किया बदरीनाथ धाम का निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 8:08 PM IST

डीजीपी ने किया बदरीनाथ धाम का निरीक्षण

चमोली: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज बदरीनाथ पहुंचे. डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम की शीतकालीन सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का भी डीजीपी ने जायजा लिया. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल को चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की.

डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम में वर्तमान में चल रहे, मास्टर प्लान निर्माण कार्य, मंदिर परिसर में स्थाई पुलिस चौकी और मंदिर सुरक्षा के लिए नजदीक में भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन तथा शासन स्तर पर एसपी को पत्राचार के निर्देश दिये. साथ ही मंदिर तथा बदरीनाथ धाम के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रभावी सीसीटीवी कवरेज दिए जाने तथा वर्षभर कवरेज की व्यवस्था करने के लिए पुलिस संचार के अपर पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया.

DGP Ashok Kumar
आईटीबीपी जवानों से डीजीपी ने की मुलाकात.

पढे़ं-Kedarnath snowfall: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य हो रहे बाधित

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालु पर्यटक बड़ी संख्या में देश के प्रथम गांव माणा तथा आगे वसुंधरा के लिए जाते हैं, इसलिए माणा पर भी देखरेख के लिए पुलिस चौकी को बनाया जाना आवश्यक है. अब बदरीनाथ धाम में रहने लायक मौसम हो गया है और निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसलिए बदरीनाथ के कपाट खोले जाने से पूर्व ही बदरीनाथ थाना ऑपरेशन में लाया जाएगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया गया है.

पढे़ं- Uttarakhand Budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए

पुलिस महानिदेशक ने निरीक्षण के दौरान आईटीबीपी कैंप माणा का भी भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. डीजीपी अशोक कुमार ने जवानों के साथ कल्याण का संवाद स्थापित किया. पुलिस महानिदेशक ने सभी जनपद के अधिकारियों तथा सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक संपन्न कराए जाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने का आह्वान किया.

डीजीपी ने किया बदरीनाथ धाम का निरीक्षण

चमोली: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज बदरीनाथ पहुंचे. डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम की शीतकालीन सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का भी डीजीपी ने जायजा लिया. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल को चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की.

डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम में वर्तमान में चल रहे, मास्टर प्लान निर्माण कार्य, मंदिर परिसर में स्थाई पुलिस चौकी और मंदिर सुरक्षा के लिए नजदीक में भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन तथा शासन स्तर पर एसपी को पत्राचार के निर्देश दिये. साथ ही मंदिर तथा बदरीनाथ धाम के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रभावी सीसीटीवी कवरेज दिए जाने तथा वर्षभर कवरेज की व्यवस्था करने के लिए पुलिस संचार के अपर पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया.

DGP Ashok Kumar
आईटीबीपी जवानों से डीजीपी ने की मुलाकात.

पढे़ं-Kedarnath snowfall: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य हो रहे बाधित

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालु पर्यटक बड़ी संख्या में देश के प्रथम गांव माणा तथा आगे वसुंधरा के लिए जाते हैं, इसलिए माणा पर भी देखरेख के लिए पुलिस चौकी को बनाया जाना आवश्यक है. अब बदरीनाथ धाम में रहने लायक मौसम हो गया है और निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसलिए बदरीनाथ के कपाट खोले जाने से पूर्व ही बदरीनाथ थाना ऑपरेशन में लाया जाएगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया गया है.

पढे़ं- Uttarakhand Budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए

पुलिस महानिदेशक ने निरीक्षण के दौरान आईटीबीपी कैंप माणा का भी भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. डीजीपी अशोक कुमार ने जवानों के साथ कल्याण का संवाद स्थापित किया. पुलिस महानिदेशक ने सभी जनपद के अधिकारियों तथा सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुविधाजनक संपन्न कराए जाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने का आह्वान किया.

Last Updated : Mar 18, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.