चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को सरकार तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इसीलिए उन्होंने आगे की अभी अपना धरना जारी रखने का ऐलान किया है.
थराली विधायक मुन्नी देवी के नेतृत्व में आंदोलकारियों का प्रतिनिधि मंडल चमोली के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से मिलने देहरादून गया था. देहरादून में आंदोलकारियों ने मंत्री रावत से सामने नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी है. जिस पर मंत्री रावत ने उन्हें 14 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- हरिद्वार की मासूम को न्याय दिलाने के लिए प्रीतम सिंह ने दिया धरना, सरकार पर साधा निशाना
देहरादून पहुंचे व्यापार संघ के अध्य्क्ष चरण सिंह नेगी व अवतार सिंह भंडारी ने बताया कि प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के साथ उनकी वार्ता बेनतीजा रही. प्रदेश सरकार क्षेत्र के लोगों को छलने का कार्य कर रही है. जब तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पूरी नहीं हो जाती, उनका धरना जारी रहेगा. अब वे वार्ता के लिए सरकार के पास नहीं जाएंगे. सरकार को खुद धरना स्थल पर सड़क चौड़ीकरण का आदेश लेकर आना होगा. वहीं, आंदोलनकारियों से वार्ता करने धरना स्थल पहुंचे अपर जिलाधिकारी अनिल चन्याल भी बैरंग लौटे.
बता दें कि साल 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपेश्वर पुलिस मैदान से नंदप्रयागृ-घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने की घोषणा की गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने मानकों के विपरीत बताकर डेढ़ लेन नहीं बनाये जाने का हवाला दे रहा है. जिससे नाराज क्षेत्र के लोग, व्यापारी और टैक्सी यूनियन के सदस्य बीते 21 दिनों से धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठने वालों में व्यापारी राय सिंह नेगी, कलम सिंह बिष्ट, भरत सिंह रावत और जयबीर सिंह फर्स्वाण शामिल हैं.