चमोली: जोशीमठ ब्लॉक स्थित करछो गांव के पास जंगलों में संदिग्ध अवस्था में एक शव अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम और एसडीआरएफ ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ भेज दिया है.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने शव के बारे में जानकारी जुटाने के साथ-साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है. मामला तपोवन राजस्व क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पढ़ें- ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारा टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत