ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग के दावों की खुली पोल, करोड़ों के पुल में कई खामियां - लोक निर्माण विभाग

चमोली के थराली विकासखंड में बना पुल लोक निर्माण विभाग के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. यहां पुल में कई खामियां दिख रही हैं.

tharali
पुल में दिखी कई खामियां.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:55 PM IST

थराली: सूबे में जीरो टॉलरेंस की सरकार होने बावजूद लोक निर्माण विभाग पर घोटाला करने का आरोप लग रहे हैं. जबकि ये विभाग स्वयं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अधीन है. जिला चमोली के थराली विकासखंड में लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बना पुल जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाता नजर आ रहा है. इस पुल की हालत देखकर लगता है कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है.

दरअसल, कुलसारी अलकोट धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग थराली ने 5 करोड़ की लागत से मोटर सेतु का निर्माण करवाया था. इस पुल का लोकार्पण 14 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह की उपस्थिति में किया गया था, लेकिन उद्घाटन के महज 3 माह बाद ही पुल पर ठेकेदार की अनियमितताएं नजर आने लगी हैं. ठेकेदार द्वारा पुल पर सुरक्षा मानकों का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. इसके साथ ही इस नवनिर्मित पुल पर आरसीसी क्षतिग्रस्त हुई है. इसके साथ ही एप्रोच मार्ग की रिटेनिंग दीवार को भी क्षति पहुंची है.

धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर बने इस करोड़ों के पुल पर बीच में बना बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है. लोक निर्माण विभाग थराली ने विभाग के अधिशासी अभियंता ने इन अनियमितताओं के चलते पुल निर्माणदायी कंपनी शैल शिखर बिल्डर्स को नोटिस भी भेजा है, जिसमें लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार द्वारा पुल की मरम्मत न कराए जाने पर कंपनी की सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: जवान की वतन वापसी को लेकर सीएम से मिले घरवाले, गृह मंत्री ने दिया आश्वासन

वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि करोड़ों के बने इस पुल की वर्तमान हालात बदतर है. पुल एक बरसात भी झेल ले तो गनीमत है. इस मामले में लोक निर्माण विभाग थराली के कनिष्ठ अभियंता संदीप खाली ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य मे बरती गई अनियमितता को लेकर ठेकेदार को विभाग ने नोटिस भेजा हुआ है. अनियमितता बरतने को लेकर ठेकेदार से अर्थदंड वसूलकर कार्रवाई भी की जाएगी.

थराली: सूबे में जीरो टॉलरेंस की सरकार होने बावजूद लोक निर्माण विभाग पर घोटाला करने का आरोप लग रहे हैं. जबकि ये विभाग स्वयं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अधीन है. जिला चमोली के थराली विकासखंड में लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बना पुल जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाता नजर आ रहा है. इस पुल की हालत देखकर लगता है कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है.

दरअसल, कुलसारी अलकोट धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग थराली ने 5 करोड़ की लागत से मोटर सेतु का निर्माण करवाया था. इस पुल का लोकार्पण 14 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह की उपस्थिति में किया गया था, लेकिन उद्घाटन के महज 3 माह बाद ही पुल पर ठेकेदार की अनियमितताएं नजर आने लगी हैं. ठेकेदार द्वारा पुल पर सुरक्षा मानकों का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. इसके साथ ही इस नवनिर्मित पुल पर आरसीसी क्षतिग्रस्त हुई है. इसके साथ ही एप्रोच मार्ग की रिटेनिंग दीवार को भी क्षति पहुंची है.

धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर बने इस करोड़ों के पुल पर बीच में बना बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है. लोक निर्माण विभाग थराली ने विभाग के अधिशासी अभियंता ने इन अनियमितताओं के चलते पुल निर्माणदायी कंपनी शैल शिखर बिल्डर्स को नोटिस भी भेजा है, जिसमें लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार द्वारा पुल की मरम्मत न कराए जाने पर कंपनी की सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें: जवान की वतन वापसी को लेकर सीएम से मिले घरवाले, गृह मंत्री ने दिया आश्वासन

वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि करोड़ों के बने इस पुल की वर्तमान हालात बदतर है. पुल एक बरसात भी झेल ले तो गनीमत है. इस मामले में लोक निर्माण विभाग थराली के कनिष्ठ अभियंता संदीप खाली ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य मे बरती गई अनियमितता को लेकर ठेकेदार को विभाग ने नोटिस भेजा हुआ है. अनियमितता बरतने को लेकर ठेकेदार से अर्थदंड वसूलकर कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:करोड़ो का पुल हादसे को दे रहा न्योता

सूबे में जीरो टॉलरेंस की सरकार है ,सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर मंच से अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और जनता के टैक्स के पैसों का निर्माण कार्यो में ईमानदारी से इस्तेमाल करने की नसीहत देते रहे हैं लेकिन शायद मुख्यमंत्री के ही अधीन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के गले मुख्यमंत्री साहब के जीरो टॉलरेंस वाली बात कम उतरती है ,हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के थराली विकासखण्ड की जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से बना पुल जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाता नजर आता है ,करोड़ो की लागत से बने इस पुल पर कौड़ियों का भी काम नही हुआBody:स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला


स्लग- करोड़ो का पुल हादसे को दे रहा न्योता


एंकर-सूबे में जीरो टॉलरेंस की सरकार है ,सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर मंच से अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने और जनता के टैक्स के पैसों का निर्माण कार्यो में ईमानदारी से इस्तेमाल करने की नसीहत देते रहे हैं लेकिन शायद मुख्यमंत्री के ही अधीन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के गले मुख्यमंत्री साहब के जीरो टॉलरेंस वाली बात कम उतरती है ,हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के थराली विकासखण्ड की जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से बना पुल जीरो टॉलरेंस के दावों पर पलीता लगाता नजर आता है ,करोड़ो की लागत से बने इस पुल पर कौड़ियों का भी काम नही हुआ ,इस पुल की वर्तमान हालात देखकर तो यही लगता है।

V O दरसल कुलसारी अलकोट धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग थराली ने 5 करोड़ की लागत से मोटर सेतु का निर्माण करवाया था इस पुल का लोकार्पण 14 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह की उपस्थिति में किया गया लेकिन उद्घाटन के महज 3 माह बाद ही पुल पर ठेकेदार की अनियमितताएं नजर आने लगी है ,ठेकेदार द्वारा पुल पर सुरक्षा मानकों का जरा भी ध्यान नही रखा गया है ,इसके साथ ही इस नवनिर्मित पुल पर बाई एप्रोच की rcc क्षतिग्रस्त हुई है पहुंच मार्ग के भी दोनो ओर कुछ स्थानों पर पीसी का कार्य भी क्षतिग्रस्त हुआ है इसके साथ ही दाई ओर एप्रोच मार्ग की रिटेनिंग वाल को भी क्षति पहुंची है और ये सब कमियां गिनाई हैं खुद लोक निर्माण विभाग थराली ने ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने इन अनियमितताओं के चलते पुल निर्माणदायी कंपनी शैल शिखर बिल्डर्स को नोटिस भी भेजा है ,जिसमे लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार द्वारा पुल की मरम्मत न कियर जाने पर कंपनी की सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करने की भी बात कही है।


V O धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर बने इस करोड़ो के पुल पर बीच मे बना बड़ा गड़ढा हादसों को दावत दे रहा है।इसके साथ ही पुल की एप्रोच साइड पर बने पैराफिटो और सड़क के बीच बड़ी दरारें आ गयी जिससे ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है।कि करोड़ो का बना ये पुल आने वाली बरसात भी सह पायेगा या नही
हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संबंधित कंपनी पर अनियमितता बरतने को लेकर कार्यवाही की बात भी कही है।

Vo-स्थानीय लोगों ने कहा कि करोड़ो के बने इस पुल की वर्तमान हालात बदतर है। पुल एक बरसात भी झेल ले तो गनीमत है।

Byte-लाल सिंह बिष्ट स्थानीय

Byte-देवेंद्र सिंह नेगी स्थानीय गैरबारम


Vo-वहीं लोक निर्माण विभाग थराली के कनिष्ठ अभियंता संदीप खाली ने कहा कि पुल के निर्माण कार्य मे बरती गई अनियमितता को लेकर ठेकेदार को विभाग ने नोटिस भेजा हुआ है उन्होंने कहा कि अनियमितता बरतने को लेकर ठेकेदार से अर्थदंड वसूलकर कार्यवाही भी की जाएगी

Byte-संदीप खाली कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभागConclusion:V O धारबारम-गैरबारम मोटरमार्ग पर बने इस करोड़ो के पुल पर बीच मे बना बड़ा गड़ढा हादसों को दावत दे रहा है।इसके साथ ही पुल की एप्रोच साइड पर बने पैराफिटो और सड़क के बीच बड़ी दरारें आ गयी जिससे ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है।कि करोड़ो का बना ये पुल आने वाली बरसात भी सह पायेगा या नही
हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संबंधित कंपनी पर अनियमितता बरतने को लेकर कार्यवाही की बात भी कही है।

Vo-स्थानीय लोगों ने कहा कि करोड़ो के बने इस पुल की वर्तमान हालात बदतर है। पुल एक बरसात भी झेल ले तो गनीमत है।

Byte-लाल सिंह बिष्ट स्थानीय

Byte-देवेंद्र सिंह नेगी स्थानीय गैरबारम


Vo-वहीं लोक निर्माण विभाग थराली के कनिष्ठ अभियंता संदीप खाली ने कहा कि पुल के निर्माण कार्य मे बरती गई अनियमितता को लेकर ठेकेदार को विभाग ने नोटिस भेजा हुआ है उन्होंने कहा कि अनियमितता बरतने को लेकर ठेकेदार से अर्थदंड वसूलकर कार्यवाही भी की जाएगी

Byte-संदीप खाली कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.