थराली: पहाड़ों में हो रही भारी बारिश (Heavy rain in Uttarakhand mountains) के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के चलते जहां थराली क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. वहीं थराली-देवाल सड़क (tharali dewal road pathetic) की भी पोल भारी बारिश में खुलती नजर आयी है.
तस्वीरें थराली-देवाल-मुन्दोली वाण मोटरमार्ग की है. जहां थराली मुख्य बाजार में सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों (Roads deteriorated due to rain in Tharali) में बरसात का पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. इन गड्ढों में पानी भरने से आमजन को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों से लेकर राहगीरों को रोजाना खराब सड़कों से जूझना पड़ रहा है.
तहसील मुख्यालय से लेकर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग का दफ्तर भी इसी मोटरमार्ग से सटा हुआ है. बावजूद इसके सड़क पर गड्ढों का ये आलम है कि सड़कों पर गड्ढे बने हैं या गड्ढों में सड़क बनी हुई है, यह बात किसी को पता नहीं चल रहा.
पढ़ें: अग्निवीर की परीक्षा देने आए युवक पर लगा चोरी का आरोप, पुलिस हिरासत से गंगा में लगाई छलांग
बता दें कि थराली देवाल वाण मोटरमार्ग पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा समय-समय पर गड्ढा भरान और पक्के पैच निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं. सड़क सुधारीकरण के नाम पर करोड़ो खर्च किये जा चुके हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत पर विभाग कच्चे पैच बना कर इन गड्ढों को मिट्टी से भर देता है. लेकिन बरसात के मौसम में फिर से इन गड्ढों में पानी भरने से आमजन को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.