ETV Bharat / state

गोपेश्वर में दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन, सीएम धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ - चमोली गोपेश्वर न्यूज

उत्तराखंड के चमोली जिले में आगामी 9 अक्टूबर से दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. बाल विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) की तरफ से कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 1:59 PM IST

देहरादून: चमोली जिले के गोपेश्वर में 9 और 10 अक्टूबर को दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) कर रहा है. बाल विज्ञान महोत्सव में करीब 240 बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के डायरेक्टर प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि UCOST ने पिछले साल चंपावत जिले में बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन कराया था, जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसीलिए इस साल भी UCOST चमोली जिले के गोपेश्वर में दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है.
पढे़ं- आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023: आतंक को कुचलने की बनेगी रणनीति, उत्तराखंड इंटेलिजेंस का ये सुपर कॉप भी ले रहा भाग

प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि बाल विज्ञान महोत्सव में प्रतियोगिता के माध्यम से 240 बच्चों का चयन किया गया है. बच्चों के चयन के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों के लिए पांच तरह की प्रतियोगिताएं शामिल थी. इस प्रतियोगिता में चयनित हुए बाल वैज्ञानिकों को बाल विज्ञान महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.

प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि इस बार के बाल विज्ञान महोत्सव की खास बात ये है कि इसमें प्रदेश के 6 सीमांत पर्वतीय जिलों से बच्चों का चयन किया गया. बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ 9 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस महोत्सव में बच्चों को लैब ऑन व्हील, विज्ञान प्रदर्शनी, आकाश दर्शन समेत अन्य गतिविधियों से रूबरू कराया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार में सरकारी राशन की काला बाजारी! SDM ने राइस मिल पर मारा छापा, 650 कुंतल चावल किया सील

इसके अलावा बच्चे, देश-विदेश से आए वरिष्ठ वैज्ञानिको से सीधे जुड़कर अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे. वहीं, यूकॉस्ट के डायरेक्टर प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि इस महोत्सव से बच्चों को नई तकनीक का ज्ञान मिलेगा. साथ ही बच्चों की सीखने की ललक भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव एक तरह से सेलिब्रेटिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रूप में मना रहे हैं. यह एक तरह से अनोखा आयोजन होगा, जिसका सीमांत पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा.

देहरादून: चमोली जिले के गोपेश्वर में 9 और 10 अक्टूबर को दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) कर रहा है. बाल विज्ञान महोत्सव में करीब 240 बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के डायरेक्टर प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि UCOST ने पिछले साल चंपावत जिले में बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन कराया था, जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसीलिए इस साल भी UCOST चमोली जिले के गोपेश्वर में दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है.
पढे़ं- आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023: आतंक को कुचलने की बनेगी रणनीति, उत्तराखंड इंटेलिजेंस का ये सुपर कॉप भी ले रहा भाग

प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि बाल विज्ञान महोत्सव में प्रतियोगिता के माध्यम से 240 बच्चों का चयन किया गया है. बच्चों के चयन के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों के लिए पांच तरह की प्रतियोगिताएं शामिल थी. इस प्रतियोगिता में चयनित हुए बाल वैज्ञानिकों को बाल विज्ञान महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.

प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि इस बार के बाल विज्ञान महोत्सव की खास बात ये है कि इसमें प्रदेश के 6 सीमांत पर्वतीय जिलों से बच्चों का चयन किया गया. बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ 9 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस महोत्सव में बच्चों को लैब ऑन व्हील, विज्ञान प्रदर्शनी, आकाश दर्शन समेत अन्य गतिविधियों से रूबरू कराया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार में सरकारी राशन की काला बाजारी! SDM ने राइस मिल पर मारा छापा, 650 कुंतल चावल किया सील

इसके अलावा बच्चे, देश-विदेश से आए वरिष्ठ वैज्ञानिको से सीधे जुड़कर अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे. वहीं, यूकॉस्ट के डायरेक्टर प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि इस महोत्सव से बच्चों को नई तकनीक का ज्ञान मिलेगा. साथ ही बच्चों की सीखने की ललक भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव एक तरह से सेलिब्रेटिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रूप में मना रहे हैं. यह एक तरह से अनोखा आयोजन होगा, जिसका सीमांत पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.