ETV Bharat / state

चमोली: हेल्थ मिशन के इंटरव्यू में हुआ हंगामा, पक्षपात का आरोप लगाकर रोका - सीडीओ कार्यलय चमोली

चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन के लिए चल रहे पदों में बेरोजगार आवेदकों को न बुलाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. साक्षात्कार कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ ने मामले की जांच की बात कही है

chamoli
सीडीओ कार्यलय
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:49 AM IST

चमोली: स्वास्थ्य विभाग में 'नेशनल हेल्थ मिशन' के तहत स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन के लिए रिक्त चल रहे पदों में बेरोजगार आवेदकों को न बुलाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं, साक्षात्कार कक्ष में निवर्तमान सीएमओ की मौजूदगी पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साक्षात्कार कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ ने मामले की जांच करने की बात कही है.

बता दें कि, चमोली जिले में नर्स के छह, एएनएम के दो, लैब टेक्नीशियन के दो पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होनी थी. इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जेड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया था. चिकित्सा महकमे द्वारा इस सिक्योरिटी कंपनी को अपने कर्मचारियों की मांग भेजी गई थी. नियमानुसार जेड सिक्योरिटी कंपनी को इस नियुक्ति प्रक्रिया को ओपन कर आवेदकों के आवेदन मांगे जाने थे. लेकिन चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी उपलब्ध ही नहीं कराई गई.

जानकारी के मुताबिक देहरादून की एक कंपनी जेड सिक्योरिटी की ओर से दस लोगों की सूची भेजकर इनके साक्षात्कार कराने को कहा गया. सोमवार को सीडीओ की अध्यक्षता में विकास भवन में साक्षात्कार शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि, इन पदों के लिए कई बेरोजगारों ने आवेदन किए थे. लेकिन उन्हें साक्षात्कार में शामिल ही नहीं किया गया. साक्षात्कार की सूचना मिलते ही कई आवेदक जिन्हें साक्षात्कार में ही नहीं बुलाया गया था वह उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सतीश सेमवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे. मौके पर साक्षात्कार कक्ष से जिले के पूर्व सीएमओ डॉ. केके सिंह के मौजूद रहने पर बेरोजगारों ने आपत्ति जताई.

पढ़ें: प्रवासी को ई-पास में गलत जानकारी देना पड़ा भारी, पुलिस ने इस संगीन धारा में दर्ज किया मुकदमा

वर्तमान सीएमओ डॉ.जीएस राणा ने नियुक्तियों को फिलहाल रोकने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच बैठा दी गई है. साथ ही सिक्योरिटी कंपनी से कुल आवेदन और विज्ञप्ति सार्वजनिक करने सहित सभी शर्तों के पालन करने की जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक साक्षात्कार का परिणाम रोक दिया गया है. दूसरी ओर निवर्तमान सीएमओ डा.केके सिंह ने दूरभाष पर हुई वार्ता में कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया उनके कार्यकाल में शुरू हुई थी. लेकिन साक्षात्कार से उनका कोई संबंध नहीं है. कक्ष में वह सिर्फ अधिकारियों को मिलने गए थे.

चमोली: स्वास्थ्य विभाग में 'नेशनल हेल्थ मिशन' के तहत स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन के लिए रिक्त चल रहे पदों में बेरोजगार आवेदकों को न बुलाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं, साक्षात्कार कक्ष में निवर्तमान सीएमओ की मौजूदगी पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साक्षात्कार कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ ने मामले की जांच करने की बात कही है.

बता दें कि, चमोली जिले में नर्स के छह, एएनएम के दो, लैब टेक्नीशियन के दो पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होनी थी. इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जेड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया था. चिकित्सा महकमे द्वारा इस सिक्योरिटी कंपनी को अपने कर्मचारियों की मांग भेजी गई थी. नियमानुसार जेड सिक्योरिटी कंपनी को इस नियुक्ति प्रक्रिया को ओपन कर आवेदकों के आवेदन मांगे जाने थे. लेकिन चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी उपलब्ध ही नहीं कराई गई.

जानकारी के मुताबिक देहरादून की एक कंपनी जेड सिक्योरिटी की ओर से दस लोगों की सूची भेजकर इनके साक्षात्कार कराने को कहा गया. सोमवार को सीडीओ की अध्यक्षता में विकास भवन में साक्षात्कार शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि, इन पदों के लिए कई बेरोजगारों ने आवेदन किए थे. लेकिन उन्हें साक्षात्कार में शामिल ही नहीं किया गया. साक्षात्कार की सूचना मिलते ही कई आवेदक जिन्हें साक्षात्कार में ही नहीं बुलाया गया था वह उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सतीश सेमवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे. मौके पर साक्षात्कार कक्ष से जिले के पूर्व सीएमओ डॉ. केके सिंह के मौजूद रहने पर बेरोजगारों ने आपत्ति जताई.

पढ़ें: प्रवासी को ई-पास में गलत जानकारी देना पड़ा भारी, पुलिस ने इस संगीन धारा में दर्ज किया मुकदमा

वर्तमान सीएमओ डॉ.जीएस राणा ने नियुक्तियों को फिलहाल रोकने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच बैठा दी गई है. साथ ही सिक्योरिटी कंपनी से कुल आवेदन और विज्ञप्ति सार्वजनिक करने सहित सभी शर्तों के पालन करने की जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक साक्षात्कार का परिणाम रोक दिया गया है. दूसरी ओर निवर्तमान सीएमओ डा.केके सिंह ने दूरभाष पर हुई वार्ता में कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया उनके कार्यकाल में शुरू हुई थी. लेकिन साक्षात्कार से उनका कोई संबंध नहीं है. कक्ष में वह सिर्फ अधिकारियों को मिलने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.