ETV Bharat / state

चमोली: 'लॉकडाउन' का जायजा लेने सड़क पर उतरे DM और SP, दी सख्त हिदायत

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गोपेश्वर मुख्य बाजार से लेकर सुभाष नगर, हल्द्वापानी, पठियालधार तक निरीक्षण किया गया. लॉकडाउन के दौरान चमोली जनपद में आवश्यक जरूरतों को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे.

chamoli-dm-swati-bhadoria-visit-city-to-take-stock-of-the-lockdown
'लॉकडाउन' का जायजा लेने सड़कों पर उतरे DM और SP
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:07 PM IST

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान दोनों ने ही लॉकडाउन के लिए की गई धरातलीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए सख्त हिदायत भी दी.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गोपेश्वर मुख्य बाजार से लेकर सुभाष नगर, हल्द्वापानी, पठियालधार तक निरीक्षण किया गया. लॉकडाउन के दौरान चमोली जनपद में आवश्यक जरूरतों को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे. एसपी और डीएम के निरीक्षण के दौरान गोपेश्वर मुख्य बाजार में एक पान की दुकान खुली मिली.

'लॉकडाउन' का जायजा लेने सड़कों पर उतरे DM और SP

पढ़ें- कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

जिसे जिलाधिकारी ने मौके पर ही बंद करवाया. साथ ही दुकानदार को लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर थाने भेजा गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी दशा में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग जमा न हों.

पढ़ें- मंगलवार से सुबह केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेगी दुकानें

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से मिले निर्देशों के बाद सभी किराने की दुकान एवं पेट्रोल पंप के खुलने एवं बंद करने का समय निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने चमोली जिले में रविवार रात को ही लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था.

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान दोनों ने ही लॉकडाउन के लिए की गई धरातलीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए सख्त हिदायत भी दी.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गोपेश्वर मुख्य बाजार से लेकर सुभाष नगर, हल्द्वापानी, पठियालधार तक निरीक्षण किया गया. लॉकडाउन के दौरान चमोली जनपद में आवश्यक जरूरतों को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे. एसपी और डीएम के निरीक्षण के दौरान गोपेश्वर मुख्य बाजार में एक पान की दुकान खुली मिली.

'लॉकडाउन' का जायजा लेने सड़कों पर उतरे DM और SP

पढ़ें- कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

जिसे जिलाधिकारी ने मौके पर ही बंद करवाया. साथ ही दुकानदार को लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर थाने भेजा गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी दशा में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग जमा न हों.

पढ़ें- मंगलवार से सुबह केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेगी दुकानें

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से मिले निर्देशों के बाद सभी किराने की दुकान एवं पेट्रोल पंप के खुलने एवं बंद करने का समय निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने चमोली जिले में रविवार रात को ही लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.