ETV Bharat / state

चमोली DM ने उपजिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज

उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग का डीएम हिमांशु खुराना ने औचक निरीक्षण किया. चिकित्सालय में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल में टूटे फर्नीचर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए.

डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:51 PM IST

चमोली: डीएम हिमांशु खुराना ने उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, निरीक्षण के दौरान गंदगी देख डीएम अस्पताल प्रबंधन पर नाराज हुए और साफ-सफाई दुरस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, जन औषधि केंद्र, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे, लेवर रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड, आपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड और महिला प्रसूति कक्ष में व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां भर्ती मरीजों का हाल पूछा. साथ ही उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा, दवा, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर डीएम अस्पताल प्रबंधन पर नाराज हुए. चिकित्सालय में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल में टूटे फर्नीचर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने रात में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.

डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध, धरने पर बैठे विधायक फुरकान अहमद

वहीं, जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीएम ने पूरी टीम को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कोविड वैक्सीनेशन में चमोली जनपद अभी दूसरे स्थान पर है. दूसरी डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करें. ताकि पूरा जनपद शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ नंबर वन जिला बन सके.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग में नगर पालिका की सिटी बस सेवा का भी उद्घाटन किया. इसके बाद डीएम ने सिमली में नवनिर्मित महिला बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया. यहां पर हाल ही में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिलाधिकारी ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द सुचारू करने और ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने, वार्डों को रिपेयर करने और पाइप लाइन को कवर करने के निर्देश दिए.

चमोली: डीएम हिमांशु खुराना ने उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, निरीक्षण के दौरान गंदगी देख डीएम अस्पताल प्रबंधन पर नाराज हुए और साफ-सफाई दुरस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, जन औषधि केंद्र, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे, लेवर रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड, आपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड और महिला प्रसूति कक्ष में व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां भर्ती मरीजों का हाल पूछा. साथ ही उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा, दवा, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर डीएम अस्पताल प्रबंधन पर नाराज हुए. चिकित्सालय में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल में टूटे फर्नीचर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने रात में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.

डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
डीएम ने उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध, धरने पर बैठे विधायक फुरकान अहमद

वहीं, जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीएम ने पूरी टीम को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कोविड वैक्सीनेशन में चमोली जनपद अभी दूसरे स्थान पर है. दूसरी डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करें. ताकि पूरा जनपद शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ नंबर वन जिला बन सके.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग में नगर पालिका की सिटी बस सेवा का भी उद्घाटन किया. इसके बाद डीएम ने सिमली में नवनिर्मित महिला बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया. यहां पर हाल ही में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिलाधिकारी ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द सुचारू करने और ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने, वार्डों को रिपेयर करने और पाइप लाइन को कवर करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.