चमोली:जिले के गैरसैंण विकासखंड स्थित भराडीसैंण में आगामी 3 से 7 मार्च तक विधानसभा का सत्र आयोजित होने वाला है. इस सत्र में प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा. भराडीसैंण में विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए गुरुवार को चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने तैयारियां का जायजा लिया.
गुरुवार को भराडीसैंण पहुंचीं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के साथ लगभग सभी जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हेलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भराडीसैंण में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए 29 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द करने को कहा.
पढ़ें- अंग्रेजों की पसंदीदा जगह थी ग्वालदम, उपेक्षा से हसीन वादियों के बीच बेरंग महसूस कर रहे लोग
भराडीसैंण निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवास, सड़क, संचार, बिजली और पानी सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. वहीं उन्होंने ठंड के देखते हुए वन निगम को लकड़ियों की समुचित व्यवस्था करने के आदेश भी दिये.