गैरसैंणः चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि, एक महिला घायल हो गई. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया.
जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग के सिमली से एक कार संख्या UK 18 J 1878 से डिम्मर जा रही थी. तभी रास्ते में कार अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में चालक समेत दो लोग सवार थे. जिसमें डिम्मर गांव की राजेश्वरी देवी को हल्की चोटें आई तो कार चालक राजेंद्र सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी गिरताल, शिवनगर, काशीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः बाइक सवार कांवड़ियों पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, एक की मौत
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सिमली पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से झाड़ियों से होते हुए खाई में उतरी. जहां बमुश्किल गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला. जब रेस्क्यू किया जा रहा था, उस वक्त कार चालक बेहोशी की हालत में था. ऐसे में कर्णप्रयाग थानाध्यक्ष घायल राजेंद्र सिंह को पुलिस के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले गए. जहां डॉक्टर विशाल पंवार ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि कार चालक राजेंद्र सिंह को गहरी चोट लगी थी. जिसकी वजह से उसकी जान नहीं बच पाई. जबकि, राजेश्वरी देवी को ज्यादा चोटें नहीं आई. हालांकि, उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस हादसे की वजह जानने में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में बारिश भी हो रही है. जिससे पहाड़ों में सफर करना खतरनाक हो गया है.