चमोली: जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीजेपी जिला सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. महाराज ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही सरकार की कई योजनाएं को भी गिनाया.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने की 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा, तीरथ के पैकेज से है 30 करोड़ कम
वहीं, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गोपेश्वर के हल्दापानी में हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए आपदा मद से दो करोड़ की धनराशि दी जाएगी. ताकि इसकी जद में आ रहे भवनों और कृषि भूमि की सुरक्षा हो सके.
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला सभागार में जनपदीय अधिकारियों की भी बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.उन्होंने सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.