ETV Bharat / state

कुलसारी राजकीय इंटर कॉलेज के हरेला कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, किया पौधरोपण - Cabinet Minister Arvind Pandey News

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कुलसारी के राजकीय इंटर कॉलेज के हरेला कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री अरविंद पांडे ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया.

हरेला कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
हरेला कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:48 PM IST

थराली: सूबे के पंचायती राज और विद्यालयी शिक्षा मंत्री इन दिनों विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे बुधवार को ग्वालदम तलवाड़ी होते हुए कुलसारी पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के हरेला कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री अरविंद पांडे ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन, खास दिन, पर्व और त्योहार पर एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील किया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के हितों के लिए आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए, जिससे समाज को एक अच्छी दिशा मिल सके.

हरेला कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री

मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए उनके और सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक विकासखंड में दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम आदर्श इंटर कॉलेज बनवाये जाएंगे. ताकि, सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर, सरल और सस्ती शिक्षा समाज के हर वर्ग के बच्चे को मिल सके.

पढ़ें- हरिद्वार: यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

वहीं इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न मुद्दों और जनसमस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने देवाल में मिनी स्टेडियम, घेस में विज्ञान वर्ग संचालित करने और 15वें वित्त आयोग में कटौती न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. गेस्ट टीचरों ने भी शिक्षा मंत्री को मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. जिसके बाद मंत्री अरविंद पांडे का काफिला नारायणबगड़ होते हुए गोपेश्वर के लिए रवाना हुआ.

थराली: सूबे के पंचायती राज और विद्यालयी शिक्षा मंत्री इन दिनों विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे बुधवार को ग्वालदम तलवाड़ी होते हुए कुलसारी पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के हरेला कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री अरविंद पांडे ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन, खास दिन, पर्व और त्योहार पर एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील किया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के हितों के लिए आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए, जिससे समाज को एक अच्छी दिशा मिल सके.

हरेला कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री

मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए उनके और सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक विकासखंड में दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम आदर्श इंटर कॉलेज बनवाये जाएंगे. ताकि, सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर, सरल और सस्ती शिक्षा समाज के हर वर्ग के बच्चे को मिल सके.

पढ़ें- हरिद्वार: यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

वहीं इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न मुद्दों और जनसमस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने देवाल में मिनी स्टेडियम, घेस में विज्ञान वर्ग संचालित करने और 15वें वित्त आयोग में कटौती न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. गेस्ट टीचरों ने भी शिक्षा मंत्री को मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. जिसके बाद मंत्री अरविंद पांडे का काफिला नारायणबगड़ होते हुए गोपेश्वर के लिए रवाना हुआ.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.