चमोली: भारत चीन सीमा तक पहुंचने वाला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर भारी बर्फ जमा होने से मार्ग बाधित है. हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक सीमा सड़क संगठन ने हाईवे से बर्फ हटाने के बाद सड़क को सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. जबकि, दूसरी तरफ मलारी बॉर्डर सड़क को खोला जाना अभी बाकी है. साथ ही भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले माणा पास को सुचारू करने का काम भी बीआरओ ने जारी रखा है.
इन दिनों यह रास्ते बर्फ की मोटी चादर से ढके हुए हैं. अब मौसम साफ होने के बाद बीआरओ कर्मी बर्फ को हटाकर रास्ते खोलने का प्रयास कर रहे हैं. बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही सुचारू होने से सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने वाले सेना के वाहनों को अब आसानी होगी. जनवरी और फरवरी माह में हुई भारी बर्फबारी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ धाम तक बंद था, जिसे खोलने के लिए बीआरओ ने कई मशीनें लगाई गई थीं.
ये भी पढ़ें: यहां हनुमान जी दिलाते हैं अदालती मुकदमों में जीत, संजय दत्त और सलमान खान ने भी लगाई थी अर्जी
वहीं, जोशीमठ मलारी बॉर्डर सड़क के साथ ही भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले माणा पास पर भी बर्फ की मोटी चादर जमी है. जहां बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है, माणा से माणा पास की तरफ एक किलोमीटर तक बीआरओ द्वारा बर्फ हटा दी है. बीआरओ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि मार्च के आखिरी सप्ताह तक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले माणा पास और नीती पास मार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा हो जाएगा.