चमोली: जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लामबगड़ इलाके में बोल्डर गिरने से यातायात लगातार बाधित हो रहा है. जिससे यहां रोजाना हजारों की संख्या में तीर्थयात्री फंसे रहते हैं. सोमवार सुबह 3 घंटे हाईवे खुलने के बाद भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा.
यह भी पढ़ें: धन सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, कहा- दोगुनी होगी किसानों की आय
लामबगड़ में स्लाइड के ठीक नीचे प्रशासन ने पैदल रास्ता बनाकर यात्रियों को स्लाइड से निकालने का इंतजाम किया है. पहाड़ी से गिरते पत्थर नीचे से जा रहे पैदल यात्रियों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. हजारों यात्री मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए हैं.
वहीं सैकड़ों गाड़ियों की कतार मार्ग के दोनों ओर लगी हुई हैं, लेकिन बरसाती आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिससे बदरीनाथ यात्रा लगातार मुसीबत बनती जा रही है.