देहरादून: शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन के माध्यम से लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. इस साल स्टॉप लाईन उल्लंघन में अब तक 2525, बिना हेलमेट के 864 और अन्य नियमों के उल्लंघन में 2125 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं. ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है.
एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है. ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद भी मिल रही है. इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी नजर रखी जा रही है. ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस तिराहा और चौराहे पर स्टॉप लाईन और जेब्रा क्रासिंग की निगरानी कर रही है. पुलिस ने साल 2024 में अब तक स्टॉप लाईन और जेब्रा क्रासिंग लाईन का उल्लंघन करने वाले 2525 वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन के माध्यम से चालानी कार्रवाई की है.
ड्रोन के माध्यम से ही बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों की भी लगातार निगरानी की जा रही है. वाहन चालक पुलिस की नजर से बचते हुए गलियों से कट मारकर बिना हेलमेट शहर के अन्दर प्रवेश कर रहे हैं, जिन पर ड्रोन से कड़ी नजर रखी जा रही है. साल 2024 में अब तक पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 864 वाहन चालकों के खिलाफ ड्रोन क माध्यम से चालानी कार्रवाई की है. यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 2125 वाहन चालकों के चालान किये गये हैं.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. साथ ही दून पुलिस आम जनता अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा चालान के लिए तैयार रहे, क्योंकि ड्रोन की पैनी नजर रखी जा रही है.