ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंग: दुल्हन की तरह सजी औली, शादी में चार चांद लगाएंगी ये बॉलीवुड हस्तियां - अतुल गुप्ता

शाही शादी के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं. इन फूलों से पूरे समारोह स्थल को सजाया गया है. इसके अलावा, समारोह स्थल पर कई तरह के स्टेच्यू भी लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

royal wedding
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 7:47 PM IST

चमोली: उत्तराखंड की स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी की सभी तैयारियां लगभम पूरी हो चुकी हैं. औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 200 करोड़ रुपए की लागत से होने जा रही इस शादी में शामिल होने के लिए फिल्मी सितारे औली पहुंच गए हैं, जो बुधवार को होने वाले स्टार नाइट प्रोगाम में अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टार नाइट में प्रस्तुति देने के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कैलाश खेर सहित मुम्बई से डांसरों का ग्रुप औली में मौजूद है.

पढ़ें- 200 करोड़ की शाही शादीः स्विटजरलैंड की 'खुशबू' से महकी औली, वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी. सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से होगी.

royal wedding
औली में शाही शादी की तैयारियां

शाही शादी के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं. इन फूलों से पूरे समारोह स्थल को सजाया गया है. इसके अलावा, समारोह स्थल पर कई तरह के स्टेच्यू भी लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

royal wedding
औली में शाही शादी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधु विवाहस्थल के पास औली के क्लिफटॉप क्लब में ही रुके हैं. जबकि वधू पक्ष के लोग 200 मीटर की दूरी पर स्थित जीएमवीएन के कॉटेजों में रुके हुए हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि अनिल कपूर, जैक्लीन, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर जैसे कलाकार औली आएंगे.

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुप्ता बंधुओं की सुरक्षा में 25 बाउंसर, 25 सिक्योरिटी गार्ड, और उत्तराखंड पुलिस के 23 कॉन्स्टेबल व एक उप निरीक्षक को तैनात किया गया है.

चमोली: उत्तराखंड की स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी की सभी तैयारियां लगभम पूरी हो चुकी हैं. औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 200 करोड़ रुपए की लागत से होने जा रही इस शादी में शामिल होने के लिए फिल्मी सितारे औली पहुंच गए हैं, जो बुधवार को होने वाले स्टार नाइट प्रोगाम में अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टार नाइट में प्रस्तुति देने के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कैलाश खेर सहित मुम्बई से डांसरों का ग्रुप औली में मौजूद है.

पढ़ें- 200 करोड़ की शाही शादीः स्विटजरलैंड की 'खुशबू' से महकी औली, वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी. सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से होगी.

royal wedding
औली में शाही शादी की तैयारियां

शाही शादी के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं. इन फूलों से पूरे समारोह स्थल को सजाया गया है. इसके अलावा, समारोह स्थल पर कई तरह के स्टेच्यू भी लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

royal wedding
औली में शाही शादी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधु विवाहस्थल के पास औली के क्लिफटॉप क्लब में ही रुके हैं. जबकि वधू पक्ष के लोग 200 मीटर की दूरी पर स्थित जीएमवीएन के कॉटेजों में रुके हुए हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि अनिल कपूर, जैक्लीन, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर जैसे कलाकार औली आएंगे.

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुप्ता बंधुओं की सुरक्षा में 25 बाउंसर, 25 सिक्योरिटी गार्ड, और उत्तराखंड पुलिस के 23 कॉन्स्टेबल व एक उप निरीक्षक को तैनात किया गया है.

Intro:चमोली के विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में गुप्ता बंधुओ के बेटो की 200 करोड़ की लागत से होने जा रही शादी को लेकर आज तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है ।शादी समारोह में शिरकत करने के लिए वॉलीवुड हस्तियो सहित नामचीन हस्तियो का भी औली पहुंचने का सिलसिला जारी है।जो कि देर सांय औली में होने वाली गुप्ता बंधु अजय गुप्ता के बेटे सुर्यकांत की शादी में स्टार नाइट के दौरान प्रस्तुति देंगे।शादी में आयोजित स्टार नाइट में शिरकत करने के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ,कैलाश खैर,सहित मुम्बई से डांसरों के ग्रुप भी औली पहुंच चुके है ।

नोट--वीडियो मेल से भेजे है।


Body:कल 20 जून को औली में होने वाली अजय गुप्ता के बेटे की शादी को लेकर औली में तैयारियां को आज अंतिम रूप दे दिया गया है ।नामचीन वैडिंग डेस्टिनेशन कम्पनी ई फैक्टर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शादी मंडप ,विवाह स्वागत स्थल सहित क्लिप टॉप क्लब को 5 करोड़ की लागत से स्विजरलैंड से मँगाये फूलो से सजाया गया है।साथ ही औली में आसपास के इलाके को शादी के लिए फिल्मी सेट की तरह डिजाइन किया गया है ।

बता दे कि इन दिनों एनआरआई गुप्ता बंधुओ के बेटो की शादी औली में चल रही है ,अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत कल दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ साथ फेरे लेंगे ,जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को दुबई के उद्योगपति विशाल जलान की बेटी शिवांगी के साथ औली में ही सम्पन्न होगी ।शादी को लेकर वधू पक्ष के लोग भी औली में ही रुके हुए है ,जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधु विवाहस्थल के पास औली के क्लिप टॉप क्लब में ही रुके हुए है ,जबकि वधू पक्ष वाले महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित जीएमवीएन के कॉटेजों में रुके हुए है । शादी के दौरान सुरक्षा को लेकर गुप्ता बंधुओ ने विवाहस्थल के पास 25 बाउंसर ,25 सिक्युरिटी गार्ड और उत्तराखंड पुलिस के 23 कांस्टेबल एक उपनिरीक्षक की तैनाती करवाई गई है ।


Conclusion:बताया यंहा तक जा रहा है कि औली में गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी का रिशेप्शन दिया जाएगा। जबकि फेरे बदरीनाथ धाम और त्रिजुगीनारायण में सम्पन्न किये जायेंगे। साथ ही कल 20 जून को जंहा अजय गुप्ता गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी सम्पन्न होगी वंही कल अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की रिंग सैरेमनी बदरीनाथ में स्थित सरोवर पोर्टिको में संपन्न होने के बाद शादी की शुरुवात हो जायेगीं,जो कि औली में ही 22 जून को सम्पन्न होगी ,जिसमे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी शिरकत कर सकते है ।
Last Updated : Jun 19, 2019, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.