ETV Bharat / state

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह रावत - भूपेंद्र सिंह रावत

हाल ही में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद भूपेंद्र सिंह रावत को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भूपेंद्र सिंह रावत
भूपेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:42 PM IST

थराली: चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के नए केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत बनाये गए हैं. रावत के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है. अभी हाल ही में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद भूपेंद्र सिंह रावत को ये जिम्मेदारी दी गई है.

इस दौरान रावत ने कहा कि वे चिन्हित आंदोलनकारियों की तमाम समस्याओं को दूर करने के साथ ही चिन्हिकरण से वंचित रह गए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण करने का प्रयास तेज करेंगे. समिति के प्रदेश महामंत्री आरएस मनराल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते गुरुवार को कनखल हरिद्वार में कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें कोर कमेटी के सदस्य नरेंद्र सिंह गुसाईं, कमला पांडेय, डॉ. अमर सिंह अहितान, महेश गौड़ भी शामिल हुए थे. इस दौरान समिति की गतिविधियां पर चर्चा करते हुए थी.

पढ़ें- स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड में महिला नेतृत्व का दबदबा, क्षेत्र को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

बैठक में सीमित का राज्य अध्यक्ष चुनने पर भी चर्चा हुई थी, जो काफी समय से रिक्त है. इस दौरान सदस्यों ने राज्य अध्यक्ष के लिए भूपेंद्र सिंह रावत का नाम आगे किया था, लेकिन कुछ सदस्यों ने इस असहमति जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया. जिस पर सभी सदस्य सहमत हो गए. इसके अलावा स्वर्गीय बाल किशन के स्थान पर हरिद्वार के भीम सैन रावत को समिति को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

थराली: चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के नए केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत बनाये गए हैं. रावत के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है. अभी हाल ही में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद भूपेंद्र सिंह रावत को ये जिम्मेदारी दी गई है.

इस दौरान रावत ने कहा कि वे चिन्हित आंदोलनकारियों की तमाम समस्याओं को दूर करने के साथ ही चिन्हिकरण से वंचित रह गए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण करने का प्रयास तेज करेंगे. समिति के प्रदेश महामंत्री आरएस मनराल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते गुरुवार को कनखल हरिद्वार में कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें कोर कमेटी के सदस्य नरेंद्र सिंह गुसाईं, कमला पांडेय, डॉ. अमर सिंह अहितान, महेश गौड़ भी शामिल हुए थे. इस दौरान समिति की गतिविधियां पर चर्चा करते हुए थी.

पढ़ें- स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड में महिला नेतृत्व का दबदबा, क्षेत्र को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

बैठक में सीमित का राज्य अध्यक्ष चुनने पर भी चर्चा हुई थी, जो काफी समय से रिक्त है. इस दौरान सदस्यों ने राज्य अध्यक्ष के लिए भूपेंद्र सिंह रावत का नाम आगे किया था, लेकिन कुछ सदस्यों ने इस असहमति जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया. जिस पर सभी सदस्य सहमत हो गए. इसके अलावा स्वर्गीय बाल किशन के स्थान पर हरिद्वार के भीम सैन रावत को समिति को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.