चमोली: देवाल विकासखण्ड के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू (Deval Block paramukh Darshan Danu) की अध्यक्षता में देवाल के दूरस्थ गांव घेस में बीडीसी की बैठक आयोजित की. जिससे घेस के ग्रामीण काफी खुश नजर आये. बैठक के बाद देवाल प्रमुख दर्शन दानू ने कहा आगे भी इसी क्रम को बरकार रखा जाएगा.
बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के सम्मुख सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे उठाए. वहीं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य की गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खासी नाराजगी जताई. जिस पर देवाल प्रमुख ने जांच कमेटी का गठन कर जांच करने की बात कही. घेस में आयोजित बीडीसी बैठक में दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल शिविर लगाए गए.
पढे़ं- छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, धरने पर बैठे स्टूडेंट
घेस में बीडीसी बैठक आयोजन पर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. ब्लॉक प्रमुख देवाल ने कहा घेस के बाद दूसरे दूरस्थ गांवों में भी बीडीसी बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा अगली बीडीसी बैठक लोहाजंग में होगी. जिसके बाज अगली बैठक पिंडर घाटी के सुदूरवर्ती गांवों में आयोजित की जाएगी.