ETV Bharat / state

200 करोड़ की शाही शादीः स्विटजरलैंड की 'खुशबू' से महकी औली, वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 7:45 PM IST

औली में 18 से 22 जून तक आयोजित होने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों के विवाह समारोह का श्रीगणेश सोमवार को हो गया था. 20 जून को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत की शादी होगी. वहीं अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को होगा. इसके बाद नवदंपति भगवान बदरीनाथ और त्रियुगीनारायण के दर्शन करने जाएंगे.

Auli royal wedding

चमोली: उत्तराखंड की स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शादी समारोह 5 दिनों तक यानी 18 से 22 जून तक चलेगा. भव्य शादी की चर्चा पूरी दुनिया में है. शादी के लिए बाहुबली मूवी जैसे भव्य सेट तैयार किए गए हैं.

Auli royal wedding
वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

इस सेट में बाहुबली फिल्म में अपनाई गई सभी कलाकृतियों का प्रयोग किया गया है. क्लिफटॉप होटल के सामने आर्टिफिशियल झील के पास इसका भव्य निर्माण किया गया है. इसके अलावा बाहुबली में प्रयोग होने वाले घोड़े, ऊंट और शंख का भी इस्तेमाल किया गया है. शादी की सजावट के लिए लगाए जा रहे भव्य सेट में प्राचीन खंभा, बड़ा सा घंटा दिखाई पड़ता है. बताया जाता है कि मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं. इन पर करीब 5 करोड़ तक खर्च किए गए हैं.

Auli royal wedding
वेडिंग प्वाइंट की साज-सज्जा

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में महमानों को बतौर गिफ्ट्स दिए जाएंगे उत्तराखंडी उत्पाद

बता दें कि औली में 18 से 22 जून तक आयोजित होने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों के विवाह समारोह का श्रीगणेश सोमवार को हो गया था. 20 जून को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत की शादी होगी. वहीं अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को होगा. इसके बाद नवदंपति भगवान बदरीनाथ और त्रियुगीनारायण के दर्शन करने जाएंगे.

Auli royal wedding
औली की खूबसूरत वादियों में तैयार हुआ वेडिंग स्थल.

पढ़ें- दो सौ करोड़ की शाही शादी की रस्में शुरू

शादी में प्रस्तुति देने के लिए कई बॉलीवुड के कई कलाकार भी औली पहुंच गए हैं, जिनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कैलाश खेर सहित मुम्बई से डांसरों का ग्रुप है.

Auli royal wedding
बाहुबली से प्रेरित शाही शादी.

कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स?
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पूरे विवाद के पीछे इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स का हाथ बताया जाता है. ये लोग तीन भाई है- अजय, अतुल और राजेश गुप्ता. सभी का जन्म व पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए. वहां उनका कारोबार ऐसा फैला कि वो अब उस देश के टॉप टेन धनी कारोबारी परिवारों में शुमार हो गए. लेकिन उन पर हमेशा जुमा के नजदीकी होने और सियासी फायदे से कारोबार में आगे बढ़ाने का आरोप लगता रहा है.

Auli royal wedding
शादी शादी के लिए तैयार किए गए सेट.

पढ़ें- विदेशी फूलों से सजा शाही मंडप, हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न होने से मेहमानों को हो सकती है दिक्कत

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा से उनकी मित्रता थी. ये परिवार दक्षिण अफ्रीकी की जुमा सरकार को ऊंगलियों पर नचाकर मनचाहे फायदे हासिल करता था. मनचाही नीतियां बनवाता रहा है.
इस विवाद के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से निकलकर दुबई गए. यहां से तुर्की पहुंचे. जहां अजय गुप्ता के बड़े बेटे की काफी शानोशौकत के साथ शादी हुई थी. गुप्ता ब्रदर्स के दुबई के अलावा आस्ट्रेलिया, तुर्की और कई अन्य देशों में व्यवसाय हैं.

चमोली: उत्तराखंड की स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शादी समारोह 5 दिनों तक यानी 18 से 22 जून तक चलेगा. भव्य शादी की चर्चा पूरी दुनिया में है. शादी के लिए बाहुबली मूवी जैसे भव्य सेट तैयार किए गए हैं.

Auli royal wedding
वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

इस सेट में बाहुबली फिल्म में अपनाई गई सभी कलाकृतियों का प्रयोग किया गया है. क्लिफटॉप होटल के सामने आर्टिफिशियल झील के पास इसका भव्य निर्माण किया गया है. इसके अलावा बाहुबली में प्रयोग होने वाले घोड़े, ऊंट और शंख का भी इस्तेमाल किया गया है. शादी की सजावट के लिए लगाए जा रहे भव्य सेट में प्राचीन खंभा, बड़ा सा घंटा दिखाई पड़ता है. बताया जाता है कि मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं. इन पर करीब 5 करोड़ तक खर्च किए गए हैं.

Auli royal wedding
वेडिंग प्वाइंट की साज-सज्जा

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में महमानों को बतौर गिफ्ट्स दिए जाएंगे उत्तराखंडी उत्पाद

बता दें कि औली में 18 से 22 जून तक आयोजित होने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों के विवाह समारोह का श्रीगणेश सोमवार को हो गया था. 20 जून को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत की शादी होगी. वहीं अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह 22 जून को होगा. इसके बाद नवदंपति भगवान बदरीनाथ और त्रियुगीनारायण के दर्शन करने जाएंगे.

Auli royal wedding
औली की खूबसूरत वादियों में तैयार हुआ वेडिंग स्थल.

पढ़ें- दो सौ करोड़ की शाही शादी की रस्में शुरू

शादी में प्रस्तुति देने के लिए कई बॉलीवुड के कई कलाकार भी औली पहुंच गए हैं, जिनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कैलाश खेर सहित मुम्बई से डांसरों का ग्रुप है.

Auli royal wedding
बाहुबली से प्रेरित शाही शादी.

कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स?
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस पूरे विवाद के पीछे इन्हीं गुप्ता ब्रदर्स का हाथ बताया जाता है. ये लोग तीन भाई है- अजय, अतुल और राजेश गुप्ता. सभी का जन्म व पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए. वहां उनका कारोबार ऐसा फैला कि वो अब उस देश के टॉप टेन धनी कारोबारी परिवारों में शुमार हो गए. लेकिन उन पर हमेशा जुमा के नजदीकी होने और सियासी फायदे से कारोबार में आगे बढ़ाने का आरोप लगता रहा है.

Auli royal wedding
शादी शादी के लिए तैयार किए गए सेट.

पढ़ें- विदेशी फूलों से सजा शाही मंडप, हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न होने से मेहमानों को हो सकती है दिक्कत

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा से उनकी मित्रता थी. ये परिवार दक्षिण अफ्रीकी की जुमा सरकार को ऊंगलियों पर नचाकर मनचाहे फायदे हासिल करता था. मनचाही नीतियां बनवाता रहा है.
इस विवाद के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से निकलकर दुबई गए. यहां से तुर्की पहुंचे. जहां अजय गुप्ता के बड़े बेटे की काफी शानोशौकत के साथ शादी हुई थी. गुप्ता ब्रदर्स के दुबई के अलावा आस्ट्रेलिया, तुर्की और कई अन्य देशों में व्यवसाय हैं.

Intro:Body:

औली में गुप्ता परिवार के द्वारा आयोजित 200 करोड़ की शादी में बाहुबली का सेटअप भी तैयार किया गया है इस सेट में बाहुबली फिल्म में अपनाई  गई सभी कलाकृतियों को अलंकृत किया गया है क्लिफटॉप होटल के सामने आर्टिफीसियल झील के समीप इसका भव्व निर्माण किया गया है   इन दिनों स्थानीय लोगों और पर्यटकों के के लिए रोचकता ता का विषय बना हुआ है इसके आसपास बाहुबली में प्रयोग होने वाले घोड़े  ,ऊंट ,शंख , आदि का इस्तेमाल किया गया है  गुप्ता परिवार ने बताया कि शादी में शरीक होने वाले बड़े वीआईपी इसी सेट पर दुल्हा और दुल्हन से मिलेंगे


Conclusion:
Last Updated : Jun 19, 2019, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.