ETV Bharat / state

बदरीनाथ नेशनल हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बहने से आवाजाही बाधित, बारिश के चलते उफान पर नाले - चमोली जिले में भारी बारिश

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला और खचरा नाला उफान पर है. जिसके कारण हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है. वहीं, हाईवे बाधित होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

Badrinath National Highway obstructed due to the boom of Lambagad and Khachra drain
भारी बारिश से उफान पर लामबगड़ और खचरा नाला
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 9:44 PM IST

चमोली: चमोली में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हुई. जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास नाले ने रौद्र रूप ले लिया है. भारी बारिश के कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया. ऐसा लग रहा है मानों अलकनंदा नदी हाईवे पर बह रही हो. सड़क पर पानी आने से राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास बंद है. जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए हैं.

उफान पर लामबगड़ और खचरा नाला

इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पुरसाड़ी के पास मलबा आने से बंद हो गया है. सड़क बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. मार्ग बंद होने की सूचना पर एनएच की टीम को मौके पर पहुंची. फिलहाल, मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन अभा हाईवे खुलने में समय लग सकता है.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित
पढे़ं- रक्षा बंधन का गिफ्ट: सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, 45 हजार कर्मियों को फायदा

जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अलग-अलग जगहों पर मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे अवरुद्ध हो रहा है. जिसको खोलने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

चमोली: चमोली में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हुई. जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास नाले ने रौद्र रूप ले लिया है. भारी बारिश के कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया. ऐसा लग रहा है मानों अलकनंदा नदी हाईवे पर बह रही हो. सड़क पर पानी आने से राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास बंद है. जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए हैं.

उफान पर लामबगड़ और खचरा नाला

इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पुरसाड़ी के पास मलबा आने से बंद हो गया है. सड़क बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. मार्ग बंद होने की सूचना पर एनएच की टीम को मौके पर पहुंची. फिलहाल, मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन अभा हाईवे खुलने में समय लग सकता है.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित
पढे़ं- रक्षा बंधन का गिफ्ट: सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, 45 हजार कर्मियों को फायदा

जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अलग-अलग जगहों पर मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे अवरुद्ध हो रहा है. जिसको खोलने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.