ETV Bharat / state

बदरीनाथ विधायक का ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार रुपए देने का फैसला - migrants quarantined in schools

चमोली के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों और ग्राम प्रधानों की मदद के लिए बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट आगे आए हैं. उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम सभा में 10-10 हजार रुपये जारी करवाने के लिए चमोली सीडीओ को पत्र भेजा है.

image
बदरीनाथ विधानसभा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट.
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:09 AM IST

Updated : May 29, 2020, 10:48 AM IST

चमोली: कोरोना संकट के चलते अपने गांव लौट रहे प्रवासियों को ग्राम प्रधान खुद ही स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन बजट के अभाव में इन क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में ग्राम प्रधानों की दिक्कतों को देखते हुए बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से प्रत्येक ग्राम सभा में 10-10 हजार रुपये जारी करवाने के लिए चमोली सीडीओ को पत्र भेजा है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि है.

ग्राम प्रधानों की मदद को आगे आए बदरीनाथ विधायक

चमोली जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को अब ग्राम प्रधान गांव के ही सरकारी स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण प्रधानों और प्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रधानों के खातों में 10 -10 हजार रुपये जारी करने का फैसला किया है. इन पैसों को स्कूलों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के रहने, खाने-पीने की सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा. विधायक ने प्रधानों के खातों में धनराशि अवमुक्त करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र भेज दिया है.

image
बदरीनाथ विधायक ने चमोली सीडीओ को पत्र भेजा

पढ़ें- HC का यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव को नोटिस जारी

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडेय ने बताया कि बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा जारी पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इसमें कोरोना के दौरान गांवों में आपदा कार्यों के लिए प्रत्येक ग्राम सभा के खाते में 10-10 हजार रुपये जारी किये जाने की बात लिखी गई है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की कुल धनराशि है. जल्द ही बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों के खातों में यह धनराशि जारी कर दी जाएगी.

चमोली: कोरोना संकट के चलते अपने गांव लौट रहे प्रवासियों को ग्राम प्रधान खुद ही स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन बजट के अभाव में इन क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में ग्राम प्रधानों की दिक्कतों को देखते हुए बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से प्रत्येक ग्राम सभा में 10-10 हजार रुपये जारी करवाने के लिए चमोली सीडीओ को पत्र भेजा है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि है.

ग्राम प्रधानों की मदद को आगे आए बदरीनाथ विधायक

चमोली जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को अब ग्राम प्रधान गांव के ही सरकारी स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण प्रधानों और प्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रधानों के खातों में 10 -10 हजार रुपये जारी करने का फैसला किया है. इन पैसों को स्कूलों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के रहने, खाने-पीने की सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा. विधायक ने प्रधानों के खातों में धनराशि अवमुक्त करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र भेज दिया है.

image
बदरीनाथ विधायक ने चमोली सीडीओ को पत्र भेजा

पढ़ें- HC का यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव को नोटिस जारी

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडेय ने बताया कि बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा जारी पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इसमें कोरोना के दौरान गांवों में आपदा कार्यों के लिए प्रत्येक ग्राम सभा के खाते में 10-10 हजार रुपये जारी किये जाने की बात लिखी गई है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की कुल धनराशि है. जल्द ही बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों के खातों में यह धनराशि जारी कर दी जाएगी.

Last Updated : May 29, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.