चमोली: कोरोना संकट के चलते अपने गांव लौट रहे प्रवासियों को ग्राम प्रधान खुद ही स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन बजट के अभाव में इन क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में ग्राम प्रधानों की दिक्कतों को देखते हुए बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से प्रत्येक ग्राम सभा में 10-10 हजार रुपये जारी करवाने के लिए चमोली सीडीओ को पत्र भेजा है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि है.
चमोली जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को अब ग्राम प्रधान गांव के ही सरकारी स्कूलों में क्वारंटाइन करवा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण प्रधानों और प्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपनी विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रधानों के खातों में 10 -10 हजार रुपये जारी करने का फैसला किया है. इन पैसों को स्कूलों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के रहने, खाने-पीने की सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा. विधायक ने प्रधानों के खातों में धनराशि अवमुक्त करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र भेज दिया है.
पढ़ें- HC का यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव को नोटिस जारी
चमोली के मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडेय ने बताया कि बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा जारी पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इसमें कोरोना के दौरान गांवों में आपदा कार्यों के लिए प्रत्येक ग्राम सभा के खाते में 10-10 हजार रुपये जारी किये जाने की बात लिखी गई है. ये करीब 19 लाख 50 हजार रुपये की कुल धनराशि है. जल्द ही बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों के खातों में यह धनराशि जारी कर दी जाएगी.