ETV Bharat / state

चमोली: जब विधायक से पूछा सवाल तो गुर्गों को आया उबाल - mahendra-bhatt-supporters beaten a youth

बदरीनाथ विधायक विधानसभा क्षेत्र के हरमनी गांव पहुंचे थे. इस दौरान गांव के युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए विधायक से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कुछ सवाल कर दिये. इस पर विधायक के कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी.

chamoli
विधायक के कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:15 AM IST

चमोली: जिले में बदरीनाथ विधानसभा सीट के दशोली विकासखंड स्थित हरमनी गांव में विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पहुंचे थे. इस दौरान गांव का ही एक युवक उनके समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए कुछ सवाल करते हुए उस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहा था. इस पर बौखलाए विधायक के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. खुद विधायक भी उस युवक को पीटने के लिए कुर्सी से उठकर खड़े हो गए. ये पूरा वाकया फेसबुक पर लाइव वायरल हो गया है. अब चारों ओर विधायक की किरकिरी हो रही है.

दरअसल बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और चमोली भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, PM नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने को लेकर बदरीनाथ विधानसभा स्थित दशोली विकासखंड के गांवों में पहुंचे थे. दशोली विकासखंड के हरमनी गांव पहुंचने पर स्थानीय युवाओं ने विधायक से खेल सामग्री की मांग की. इस दौरान सभी विद्यायक से वार्तालाप का फेसबुक लाइव भी कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के समक्ष उठा दिया.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा जिला विकास अधिकारी की अभद्रता का ऑडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

इस पर विधायक के कार्यकर्ताओं ने युवक को पीट दिया. वहीं, मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक को पीटने के लिए विधायक महेंद्र भी झपट पड़े. विधायक के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना रहे युवक से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.

चमोली: जिले में बदरीनाथ विधानसभा सीट के दशोली विकासखंड स्थित हरमनी गांव में विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पहुंचे थे. इस दौरान गांव का ही एक युवक उनके समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए कुछ सवाल करते हुए उस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहा था. इस पर बौखलाए विधायक के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. खुद विधायक भी उस युवक को पीटने के लिए कुर्सी से उठकर खड़े हो गए. ये पूरा वाकया फेसबुक पर लाइव वायरल हो गया है. अब चारों ओर विधायक की किरकिरी हो रही है.

दरअसल बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और चमोली भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, PM नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने को लेकर बदरीनाथ विधानसभा स्थित दशोली विकासखंड के गांवों में पहुंचे थे. दशोली विकासखंड के हरमनी गांव पहुंचने पर स्थानीय युवाओं ने विधायक से खेल सामग्री की मांग की. इस दौरान सभी विद्यायक से वार्तालाप का फेसबुक लाइव भी कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के समक्ष उठा दिया.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा जिला विकास अधिकारी की अभद्रता का ऑडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

इस पर विधायक के कार्यकर्ताओं ने युवक को पीट दिया. वहीं, मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक को पीटने के लिए विधायक महेंद्र भी झपट पड़े. विधायक के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना रहे युवक से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.