चमोली: कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आकर ढह गया और पिंडर नदी में समा गया है, जिससे बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग में अवरुद्ध हो गया था. करीब तीन घंटे बाधित रहने के बाद बदरीनाथ हाईवे छोटे वाहनों के लिए खुल गया है. वहीं, भारी वाहन अभी भी फंसे हुए हैं.
हाईवे के दोनों ओर बदरीनाथ और हेमकुंड जाने एवं लौटने वाले तीर्थयात्रियों फंस गए हैं. वाहनों की वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. कर्णप्रयाग में जिस स्थान पर हाईवे का हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समाया है, वहां पर सड़क के ऊपरी तरफ बस्ती है.
ऐसे में अगर लगातार बारिश जारी रहती है, तो लोगों के घर भी भूस्खलन की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रेश मैखुरी ने बताया कि अगर भूस्खलन का दायरा बढ़ता है, तो सड़क के ठीक ऊपर गांधीनगर मोहल्ले पर खतरा बढ़ सकता हैं. प्रशासन को इस मसले पर गम्भीरता से संज्ञान लेना चाहिए.