चमोली: आगामी 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं. लेकिन इस बार बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बदरीपुरी बदली-बदली सी लगेगी. बदरीनाथ धाम में इन दिनों मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं. बदरीनाथ मंदिर परिसर के आसपास की दुकानों सहित कुछ धर्मशालाओं को मास्टर प्लान के तहत बनाये जाने को लेकर ध्वस्त किया गया है.साथ ही बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं.
डीएम हिमांशु खुराना ने किया निरीक्षण: वहीं दूसरी तरफ यात्रा तैयारियों को लेकर होटल कारोबारी बदरीनाथ धाम पहुंचकर शीतकाल के दौरान हिमपात से क्षतिग्रस्त हुई अपनी दुकानों को ठीक करने में जुटे हुए हैं. मंदिर समिति के द्वारा मंदिर परिसर में रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. बीते दिन चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने भी बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: कुमाऊं से 100 बसों का अधिग्रहण, यात्रियों के लिए ट्रिप कार्ड जरूरी
वैकल्पिक सड़क का किया गया निर्माण: साथ ही इस बार तीर्थयात्री अपने वाहनों को लेकर बस अड्डे से होते हुए सीधे माणा तिराहे से बदरीनाथ मंदिर तक नहीं पहुंच पाएंगे. दरअसल मास्टर प्लान के कार्यों के चलते इन दिनों सड़क को बीच से खोदा गया है. धाम जाने के लिए निर्माणदायी एजेंसी के द्वारा बस अड्डे से पहले वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया गया है, जोकि परमार्थ लोक के पास बाहर निकलेगी. यहां से यात्री अपने वाहनों को प्रशासन के द्वारा सेना के हेलीपैड के पास बनाई गई पार्किंग में पार्क करने के बाद बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे.