चमोली: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 10 तथा गैर वाहन मद में 9 लाभार्थियों का चयन किया है. वहीं, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत होमस्टे संचालन हेतु 27 लाभार्थी चयनित हुए है.
जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के पात्र लाभार्थियों का समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है. साक्षात्कार के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच करने के बाद प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया है.
वहीं, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति में वाहन मद में 10 लाभार्थियों को वाहन क्रय के लिए 64.51 और गैर वाहन मद में 9 लाभार्थियों को होटल, मोटल, फास्ट फूड सेंटर, वर्कशॉप आदि संचालन हेतु 48.69 लाख आवंटन किए है तथा होमस्टे के तहत 27 लाभार्थियों को 3.03 करोड़ रुपये की ऋण की स्वीकृति दी गई है.
पढ़ें- कोरोना संक्रमित डॉक्टर को किसी भी अस्पताल ने नहीं किया एडमिट, हो गई मौत
साक्षात्कार के दौरान वाहन मद में सभी 10 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हुए. जबकि, गैर वाहन मद में 11 आवेदनों में से 9 आवेदनकर्ता ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए. वहीं, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के तहत प्राप्त 33 आवेदनों में से 29 आवेदनकर्ता ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए, जिनमें से 27 लाभार्थियों का समिति ने चयन किया है.