चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगसी के पास बीते देर सायं बस से उतरने के बाद से लापता लेफ्टिनेंट का सुराग लग गया है. जिनकी तमाम एंजेंसियां खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह अलकनंदा नदी के ऊपर पहाड़ियों पर पास लेफ्टिनेंट को एजेंसियों ने खोज निकाला. जिसके बाद सेना ने अपने वाहन से जोशीमठ ले गई.
बता दें कि हेलंग के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालड़ा के पास लंग्सी में सेना का अधिकारी लापता हो गया था. बस में सवार अन्य सवारियों के अनुसार लंगसी के पास पालड़ा में बैग बस के अंदर छोड़कर अचानक सेना का अधिकारी बस से उतरकर नीचे झाड़ियों की तरफ भाग निकला और लापता हो गया था. वहीं युवक सेना में सप्लाई कोर में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मसूरी: NCGG और IAS ट्रेनिंग सेंटर में भालुओं का आतंक, लोगों में दहशत
मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद युवक का देर पता लग पाया. वहीं बस के अंदर मिले बैग से सेना को मिले दस्तावेजों के अनुसार, लापता अधिकारी का नाम जीत कर की पुष्टि हुई थी. सेना का अधिकारी 3/269 आयुर्विज्ञान नगर ऐंडूस गंज दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.