ETV Bharat / state

लापता सेना का अधिकारी मिला, अलकनंदा नदी के पास की पहाड़ियों से किया बरामद - युवक बस से उतरकर नीचे झाड़ियों की तरफ भाग

जोशीमठ की तरफ बस से जा रहे एक सेना का एक अधिकारी अचानक लापता हो गया था.

army officer missing
सेना का अधिकारी लापता.
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:47 AM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगसी के पास बीते देर सायं बस से उतरने के बाद से लापता लेफ्टिनेंट का सुराग लग गया है. जिनकी तमाम एंजेंसियां खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह अलकनंदा नदी के ऊपर पहाड़ियों पर पास लेफ्टिनेंट को एजेंसियों ने खोज निकाला. जिसके बाद सेना ने अपने वाहन से जोशीमठ ले गई.

बता दें कि हेलंग के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालड़ा के पास लंग्सी में सेना का अधिकारी लापता हो गया था. बस में सवार अन्य सवारियों के अनुसार लंगसी के पास पालड़ा में बैग बस के अंदर छोड़कर अचानक सेना का अधिकारी बस से उतरकर नीचे झाड़ियों की तरफ भाग निकला और लापता हो गया था. वहीं युवक सेना में सप्लाई कोर में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मसूरी: NCGG और IAS ट्रेनिंग सेंटर में भालुओं का आतंक, लोगों में दहशत

मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद युवक का देर पता लग पाया. वहीं बस के अंदर मिले बैग से सेना को मिले दस्तावेजों के अनुसार, लापता अधिकारी का नाम जीत कर की पुष्टि हुई थी. सेना का अधिकारी 3/269 आयुर्विज्ञान नगर ऐंडूस गंज दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगसी के पास बीते देर सायं बस से उतरने के बाद से लापता लेफ्टिनेंट का सुराग लग गया है. जिनकी तमाम एंजेंसियां खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह अलकनंदा नदी के ऊपर पहाड़ियों पर पास लेफ्टिनेंट को एजेंसियों ने खोज निकाला. जिसके बाद सेना ने अपने वाहन से जोशीमठ ले गई.

बता दें कि हेलंग के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालड़ा के पास लंग्सी में सेना का अधिकारी लापता हो गया था. बस में सवार अन्य सवारियों के अनुसार लंगसी के पास पालड़ा में बैग बस के अंदर छोड़कर अचानक सेना का अधिकारी बस से उतरकर नीचे झाड़ियों की तरफ भाग निकला और लापता हो गया था. वहीं युवक सेना में सप्लाई कोर में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मसूरी: NCGG और IAS ट्रेनिंग सेंटर में भालुओं का आतंक, लोगों में दहशत

मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद युवक का देर पता लग पाया. वहीं बस के अंदर मिले बैग से सेना को मिले दस्तावेजों के अनुसार, लापता अधिकारी का नाम जीत कर की पुष्टि हुई थी. सेना का अधिकारी 3/269 आयुर्विज्ञान नगर ऐंडूस गंज दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.

Intro:चमोली ब्रेकिंग

बस से जोशीमठ की तरफ जा रहे एक सेना के अधिकारी की हेलंग के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालड़ा के पास लंग्सी में सड़क से नीचे झाड़ियों से लापता होने की सूचना।बस में सवार अन्य सवारियों के अनुसार लंगसी के पास पालड़ा में बैग बस के अंदर छोड़कर अचानक बस से उतरकर सड़क से नीचे झाड़ियों की तरफ को भागा था लापता अधिकारी।सेना में सप्लाई कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर बताया जा रहा लापता अधिकारी।मौके पर पुलिस,एसडीआरएफ,सेना के जवानों द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान,अभी तक कोई पता नही चला लापता अधिकारी का।स्थानीय लोगो ने देखा था अधिकारी को झाड़ियों की तरफ जाते हुए।सर्चिंग दल में सेना के उच्चाधिकारी भी मौजूद।औली में स्कीइंग के कोर्स के लिए बस से जोशीमठ आ रहा था अधिकारी।सर्चिंग टीम को आसपास की झाड़ियों में ढूंढ़खोज करने पर भी नही मिला लापता अधिकारी का कोई पता।घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर है अलकनंदा नदी।

Body:बस के अंदर छुटे बैग से सेना को मिले दस्तावेजों के अनुसार लापता अधिकारी का नाम जीत कर है।दिल्ली में 3/269 आयुर्विज्ञान नगर ऐंडूस गंज दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला है ,लापता सैन्य अधिकारी।Conclusion:
Last Updated : Feb 3, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.