ETV Bharat / state

अजब गजब! चमोली में हेलीकॉप्टर से स्मैक तस्करी, देहरादून से होती थी सप्लाई, आरोपी गौचर हवाई पट्टी से गिरफ्तार - smack smuggling by helicopter

Drug smuggler arrested from Gauchar airstrip चमोली पुलिस ने गौचर हवाई पट्टी के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर के पास से 07.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. नशा तस्कर देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये नशे की तस्करी करता था.

Drug smuggler arrested in Chamoli
हेलीकॉप्टर से करता था स्मैक की तस्करी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:42 PM IST

चमोली: नशा तस्कर और ड्रग्स से जुड़ी सैकेड़ों खबरें आपने पढ़ी होंगी. जिसमें कभी रोडवेज की बस , तो कभी बाइक और कार से नशे की तस्करी की जाती है. आज हम आपको ऐसे नशा तस्कर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हेलीकॉप्टर से नशे की तस्कर करता था. मामला उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली का है. यहां चमोली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 07.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये नशे की तस्करी करता है.

बता दें ड्रग फ्री देवभूमि के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए सभी जिलों की पुलिस दिन रात काम कर रही है. इसी कड़ी में चमोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. चमोली की गौचर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तश्कर को गिरफ्तार किया. नशा तस्कर का नाम आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल निवासी वार्ड नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर है. नशा तस्कर की गिरफ्तापी गौचर हवाई पट्टी के पास से हुई है. नशा तस्कर के पास से 07.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पढे़ं- उत्तराखंड में अपराधियों पर नकेल कस रही पुलिस, दून में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में धरा गया 'बदमाश'

स्मैक बरामद होने के बाद पुलिस ने नशा तस्कर से पूछताछ की. जिसमें उसने जो भी बताया उससे पुलिस भी हैरान रह गई. नशा तस्कर आलोक ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये गौचर तक स्मैक की तस्करी करता है. देहरादून से लाई गई स्मैक को वह गौचर में रेलवे कंपनी में लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता है.

पढे़ं- स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर

स्मैक बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नशा तस्कर के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है. नशा तस्कर पूर्व में भी थाना कर्णप्रयाग में मु.अ.सं- 58/2022, धारा 8/21NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत है. आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.

चमोली: नशा तस्कर और ड्रग्स से जुड़ी सैकेड़ों खबरें आपने पढ़ी होंगी. जिसमें कभी रोडवेज की बस , तो कभी बाइक और कार से नशे की तस्करी की जाती है. आज हम आपको ऐसे नशा तस्कर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हेलीकॉप्टर से नशे की तस्कर करता था. मामला उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली का है. यहां चमोली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 07.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये नशे की तस्करी करता है.

बता दें ड्रग फ्री देवभूमि के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए सभी जिलों की पुलिस दिन रात काम कर रही है. इसी कड़ी में चमोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. चमोली की गौचर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तश्कर को गिरफ्तार किया. नशा तस्कर का नाम आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल निवासी वार्ड नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर है. नशा तस्कर की गिरफ्तापी गौचर हवाई पट्टी के पास से हुई है. नशा तस्कर के पास से 07.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पढे़ं- उत्तराखंड में अपराधियों पर नकेल कस रही पुलिस, दून में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में धरा गया 'बदमाश'

स्मैक बरामद होने के बाद पुलिस ने नशा तस्कर से पूछताछ की. जिसमें उसने जो भी बताया उससे पुलिस भी हैरान रह गई. नशा तस्कर आलोक ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये गौचर तक स्मैक की तस्करी करता है. देहरादून से लाई गई स्मैक को वह गौचर में रेलवे कंपनी में लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता है.

पढे़ं- स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर

स्मैक बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नशा तस्कर के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है. नशा तस्कर पूर्व में भी थाना कर्णप्रयाग में मु.अ.सं- 58/2022, धारा 8/21NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत है. आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Dec 24, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.