चमोली: जोशीमठ नगर क्षेत्र में बीते शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने किन्नर के वेश में एक व्यक्ति को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद लोगों ने व्यक्ति को जोशीमठ थाने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि व्यक्ति किन्नर के वेश में घूम रहा था और बदल- बदल कर बयान दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने बच्चा चोर की किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर रात 9 बजे जोशीमठ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बाजार में महिला के वेश में घूम रहे एक संदिग्ध की बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी. जिसके बाद लोगों ने व्यक्ति को जोशीमठ पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया व्यक्ति पुलिस को बदल-बदल कर बयान देने लगा. इसके बाद पुलिस ने बयान बदलकर देने पर किन्नर रुपी व्यक्ति को एसडीएम के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जोशीमठ जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि जोशीमठ में नटराज चौक के पास स्थानीय लोगों और व्यापारियों द्वारा पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति किन्नर के वेश में था. स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पकड़ा गया. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस इस संदिग्ध व्यक्ति को थाने ले आई.
ये भी पढ़ें: धमतरी : प्रशासन की पहल, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों ने की नेत्रदान की घोषणा
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा तीन बच्चे चमोली से उठाए गए हैं. कोतवाली चमोली से भी जानकारी प्राप्त की गई तो ऐसा कोई भी तथ्य प्रकाश में नहीं आया. उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा थाने में पूछताछ के दौरान दिए गए झूठे बयान निराधार पाए गए. संदिग्ध की बयानबाजी और नाम पता बदल बदल कर बताने के कारण पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.