ETV Bharat / state

चमोली: बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत, 12 साल की बच्ची घायल

देर रात चमोली जिले में भी मूसलाधार बारिश हुई है. घाट विकासखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. मलबे की चपेट में आने से एक मकान जमींदोज हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है.

cloudburst in chamoli
चमोली में बादल फटने से तबाही
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:21 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में बारिश का तांडव जारी है. पिथौरागढ़ में बादल फटने की खबर के बाद चमोली जनपद के घाट ब्लॉक के पडेर गांव में देर रात बदल फटने से भारी तबाही की खबर है. वहीं, पडेर गांव के तिमगो तोक में एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक 12 साल की बच्ची के घायल होने की खबर है.

चमोली में बादल फटने से तबाही

घटना देर रात 3 बजे के आसपास की है. घाट ब्लॉक के पडेर गांव में भारी मात्रा में नाले से आये मलबे ने रघुवीर सिंह के मकान को चपेट में ले लिया. मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. घटना के वक्त घर में रघुवीर सिंह और उनके परिवार के 3 सदस्य सो रहे थे. मकान क्षतिग्रस्त होने से देवेश्वरी देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि देवेश्वरी देवी की 12 साल की बेटी मलबे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई. रघुवीर सिंह और उनका एक बच्चा भी चोटिल हुआ है.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा

ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह 6 बजे लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को निकाल लिया है. प्रधान ने बताया कि बादल फटने से कृषि भूमि और मवेशियों का भी नुकसान हुआ है. वहीं, घायल बच्ची को उपचार के लिए पास के ही गांव रामणी एएनएम सेंटर भेजा गया है.

चमोली: उत्तराखंड में बारिश का तांडव जारी है. पिथौरागढ़ में बादल फटने की खबर के बाद चमोली जनपद के घाट ब्लॉक के पडेर गांव में देर रात बदल फटने से भारी तबाही की खबर है. वहीं, पडेर गांव के तिमगो तोक में एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक 12 साल की बच्ची के घायल होने की खबर है.

चमोली में बादल फटने से तबाही

घटना देर रात 3 बजे के आसपास की है. घाट ब्लॉक के पडेर गांव में भारी मात्रा में नाले से आये मलबे ने रघुवीर सिंह के मकान को चपेट में ले लिया. मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. घटना के वक्त घर में रघुवीर सिंह और उनके परिवार के 3 सदस्य सो रहे थे. मकान क्षतिग्रस्त होने से देवेश्वरी देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि देवेश्वरी देवी की 12 साल की बेटी मलबे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई. रघुवीर सिंह और उनका एक बच्चा भी चोटिल हुआ है.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा

ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह 6 बजे लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को निकाल लिया है. प्रधान ने बताया कि बादल फटने से कृषि भूमि और मवेशियों का भी नुकसान हुआ है. वहीं, घायल बच्ची को उपचार के लिए पास के ही गांव रामणी एएनएम सेंटर भेजा गया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.