चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस,एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को गहरी खाई से निकालने का कार्य शुरू कर दिया है.
वहीं सभी कार सवार एक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. एसडीएम जोशीमठ भी मौके पर मौजूद रहे. घटना की खबर मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को गहरी खाई से निकाला. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार एक विवाह कार्यक्रम में जा रहे थे.
पढ़ें: श्रीनगर में गहरी खाई में गिरी कार, चार लोग घायल
मृतकों के नाम-
- प्रताप नैथवाल, पुत्र भवान दास साल कोडिया/नीति.
- रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल (23).
- प्रवीन नैथवाल पुत्र बसंत नैथवाल (22).
- गणेश गमस्वाल पुत्र इंद्र गमस्वाल (29)
- सेलेंद्र हिंदवाल पुत्र देवी हिंदवाल (32).
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों का हंगामा
वहीं, हादसे के बाद पीड़ित परिजनों ने कंपनी प्रबंधन से मृतकों के आश्रितों को रोजगार और मुआवजा देने की मांग की है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने शवों को नहीं उठने दिया. जिस पर एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.
एनएचआईडीसीएल और एनकेजी के अधिकारियों से मृतकों के परिजनों के जीवन यापन के लिए आश्रितों को रोजगार व 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. जिसे लेकर यहां अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच घंटों तक बहस चलती रही. दोपहर बाद एनएचआईडीसीएल के जीएम संदीप कुमार ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य कर रही कंपनी में प्रत्येक मृतक के एक आश्रित को रोजगार देने और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन शवों के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.