थराली: चमोली जिले के विकासखंड देवाल के ल्वाणी गांव निवासी कृपाल सिंह बिष्ट की तैनाती 38 असम राइफल्स में हवलदार पद पर नागालैंड में थी. पिछले दिनों वो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आज पैतृक गांव में जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी अनुसार ल्वाणी गांव निवासी कृपाल सिंह बिष्ट (52 वर्षीय) पुत्र धर्म सिंह 38 असम राइफल्स में हवलदार के पद पर नागालैंड में कार्यरत थे. वो इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून ले गए. सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सोमवार की देर रात ही उनका पार्थिव शरीर परिजन घर ले आए.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का जवान रुचिन सिंह रावत शहीद, गैरसैंण में शोक की लहर
आज जवान की उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. इस दौरान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय के नेतृत्व में 24 जवानों की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी. जवान के पुत्र कलाम सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर ल्वाणी के ग्राम प्रधान प्रदुम्न सिंह बिष्ट सहित अन्य लोगों ने जवान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कृपाल सिंह बिष्ट अपने पीछे पत्नी सीता देवी, दो विवाहित पुत्रियां बबिता एवं दिव्या के साथ ही पुत्र कलाम सिंह को रोता बिलखता छोड़ गए.
हवलदार कृपाल सिंह बिष्ट के आकस्मिक निधन पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में पीड़ा सहने की शक्ति दें.