देहरादूनः प्रदेश में बुधवार यानी 14 मार्च को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने इस संबंध में प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान एक तरफ तो प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ देहरादून, हरिद्वार ,टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इसके साथ ही इस दौरान तेज झक्कड़ आने की भी संभावना है, जिसमें वायु की गति 60 किलोमीटर तथा गस्टिन गति 70 किलोमीटर तक पहुंच सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा पिथौरागढ़ में 14 मार्च को ओलावृष्टि और झक्कड़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इस दौरान उन्होंने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
बहरहाल, जनवरी माह से लेकर अब तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन लगभग हर दूसरे- तीसरे दिन हो रही हल्की बारिश के चलते मार्च माह में भी अब तक आम लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है.