देहरादून: गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत 12 से 16 साल तक एक ही जिले में तैनात रहने वाले 553 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के तबादले किए गए हैं. गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला द्वारा जारी की गई ट्रांसफर सूची में सबसे बड़ी राहत पहाड़ों में वर्षों से तैनात सिपाहियों को मिली है. जिन्हें मैदानी जिलों में तैनाती दी गई है. वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से मैदानी जिलों में डटे रहने वाले सिपाहियों को पहाड़ों पर भेजा गया है. ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण नीति के तहत पुलिस की अलग-अलग विंग में तैनात रहने वाले सिपाहियों के तबादलों के आदेश पारित हुए हैं. वहीं लंबे समय से पारिवारिक समस्याओं से अपने तबादलों को लेकर इंतजार कर रहे सिपाहियों के भी तबादले अनुकंपा अनुरोध के आधार पर किए गए हैं.
गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में तैनात रहने वाले 553 सिपाहियों की अलग-अलग तबादला ब्योरा
- कॉन्स्टेबल नागरिक पुलिस में एक जनपद में 16 वर्ष से तैनात 328 कांस्टेबलों को अन्य जनपदों में स्थानांतरित कर नई नियुक्ति दी गई है.
- एक जिले में 16 वर्ष की निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के चलते 31 सशस्त्र पुलिस कॉन्स्टेबल को अन्य जनपद में ट्रांसफर किया गया है.
- नागरिक पुलिस के 93 कॉन्स्टेबलों को उनके अनुरोध प्रार्थना पत्र व पारिवारिक समस्याओं के चलते अनुकंपा के आधार पर पर्वतीय जनपद से मैदानी जिलों में स्थानांतरित किया गया है. साथ ही मैदानी जनपदों से अनुकंपा के आधार पर पर्वतीय जनपदों में भी स्थानतरण किया गया है.
- सशस्त्र पुलिस के 42 कॉन्स्टेबलों को भी पारिवारिक समस्याओं के आधार पर पर्वतीय जनपद से मैदानी जनपद और मैदानी जनपदों से पर्वतीय जनपदों में नियुक्ति दी गई है.
- एक ही जनपद में 12 वर्ष की निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के चलते 20 हेड कॉन्स्टेबल नागरिक पुलिस को जनपदों की रिक्तियों के अनुसार सापेक्ष तौर पर स्थानांतरित किया गया है.
- वहीं पारिवारिक समस्याओं के मध्यनजर अनुकंपा के आधार पर 9 हेड कॉन्स्टेबलों को नागरिक पुलिस के तहत स्थानांतरित किया गया है.
- उत्तराखंड सशस्त्र पुलिस के 23 हेड कॉन्स्टेबलों को एक जिले में निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के चलते अन्य जनपदों में ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा पारिवारिक समस्याओं व अनुरोध प्रार्थना पत्र के आधार पर 7 हेड कॉन्स्टेबलों को भी नई जगह नियुक्ति दी गई है.
गढ़वाल रेंज के अंतर्गत किये गये तबादलों के बारे में जानकारी देते हुए आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण नीति के तहत 12 से 16 साल तक एक ही जिले में तैनात रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबलों के तबादलों की सूची जारी कर की गई है. जिसके अंतर्गत तत्काल नई तैनाती के आदेश दिए गए हैं.
30 जून से पहले दरोगा इंस्पेक्टरों के भी होंगे भारी तबादले: आईजी गढ़वाल
गढ़वाल आईजी अजय रौतेला के मुताबिक गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत एक जिले में 8 साल की तय समयावधि पूरी होने के चलते 30 जून से पहले सभी चौकी, थाना व कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर के तबादले भी किए जाएंगे. इन तबादलों की सूची की सभी औपचारिकता लगभग पूरी कर ली गई है. जल्द ही दरोगा इंस्पेक्टरों की सूची जारी कर आदेश पारित किए जाएंगे.