देहरादून: चुनाव की घोषणा होते ही उत्तराखंड में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार प्रशासन पहाड़ी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी. ताकि बर्फबारी और रास्ता बंद होने की स्थिति में मतदाओं को पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जा सके.
मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारियां चल रही हैं. साथ ही निष्पक्ष और सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में चुनाव की तैयारियों पर मुख्य सचिव ने बताया कि पहाड़ों पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
मुख्य सचिव के मुताबिक जरूरत पड़ने पर ऊंचाई वाले इलाकों में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बर्फबारी या रास्ता बंद होने की स्थिति में मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जा सके.
उन्होंने बताया कि अभी तक पहाड़ों पर कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां पर मतदाताओं को बूथ स्थल पर पहुंचने में दिक्कत हो. फिर भी अगर चुनाव के दौरान कोई दिक्कत आती है तो उचित व्यवस्था की जाएगी.
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद से ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या लगातार वीडियो कांफ्रेंस करके जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं.