ETV Bharat / state

चारधाम यात्राः 12 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, बदरीनाथ के दर पहुंच रहे अधिक भक्त

मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्री बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि अबतक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर पहुंच चुके हैं. वहीं केदारनाथ धाम में भी लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगा चुके हैं.

23 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा.
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:58 PM IST

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इन दिनों चरम पर है. बीते 23 दिनों में अब तक लगभग पांच लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंच चुके हैं. जबकि 4 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर पहुंच चुके हैं. वहीं केदारनाथ धाम में भी लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगा चुके हैं.

23 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा.


यात्रा मार्गों और व्यवस्थाओं की करें तो मंदिर परिसरों में फैली अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को दर्शन करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालांकि जब इस बारे में जब ईटीवी भारत ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल से बात की तो उन्होंने कहा कि दोंनो धामों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.

पढ़ें-'डिजिटल' की चमक में फीका पड़ा 'सर्कस', लोगों में खत्म हुआ क्रेज


रिकॉर्ड स्तर पर यात्रियों के पहुंचने के चलते कुछ व्यवस्थाओं में कमी: मंदिर समिति अध्यक्ष

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बदरी- केदार मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्री बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचे हैं. जिसके चलते कई व्यवस्थाओं की कमी देखने को मिल रही है. थपलियाल ने कहा कि वह खुद बदरी और केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत कर रहे हैं. जिसमें अभी तक उन्हें किसी भी तरह से ऐसी कोई विशेष शिकायत नहीं मिली है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

दर्शनों में देरी होने के चलते VIP दर्शन बंद व्यवस्था को किया गया:अध्यक्ष

केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक कतारों में खड़े होने बावजूद दर्शन नहीं कर पा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वीआईपी दर्शन के चलते भी दर्शन के लिए पूरे दिन से अधिक समय लग रहा है. ऐसी स्थिति में मंदिर समिति ने अब फिलहाल वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है. बदरी-केदार समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का मानना है कि वीआईपी दर्शनों के चलते मंदिर के अंदर ज्योतिर्लिंग की पूजा परिक्रमा में 10 से 15 मिनट का समय लगता है ऐसे में आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में जरूरत से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा था. जिसके कारण वीआईपी दर्शन को बंद कर आम श्रद्धालुओं को आसानी व समय से दर्शन करवाने की सुविधा दी जा रही है.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

यात्रा में फैली अव्यवस्था के लिए पर्यटन मंत्री से बातचीत : मंदिर समिति अध्यक्ष

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को यात्रा मार्गों में ट्रेफिक जाम की समस्या के साथ ही कई तरह की परेशानियों के साथ मंदिर पहुंचना पड़ता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों को हो रही परेशानियों के संबंध में उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अवगत करा दिया है. जिस पर पर्यटन मंत्री ने शासन प्रशासन के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं को शीघ्र ही दुरुस्त करने की बात कही है.

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वे लगाातर धाम में आने वाले यात्रियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहें हैं. उन्होंने कहा जहां भी व्यवस्थाओं में कमी होगी उसे तत्काल प्रभआव से ठीक करने का प्रयास किया जाएगा

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इन दिनों चरम पर है. बीते 23 दिनों में अब तक लगभग पांच लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंच चुके हैं. जबकि 4 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर पहुंच चुके हैं. वहीं केदारनाथ धाम में भी लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगा चुके हैं.

23 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा.


यात्रा मार्गों और व्यवस्थाओं की करें तो मंदिर परिसरों में फैली अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को दर्शन करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालांकि जब इस बारे में जब ईटीवी भारत ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल से बात की तो उन्होंने कहा कि दोंनो धामों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.

पढ़ें-'डिजिटल' की चमक में फीका पड़ा 'सर्कस', लोगों में खत्म हुआ क्रेज


रिकॉर्ड स्तर पर यात्रियों के पहुंचने के चलते कुछ व्यवस्थाओं में कमी: मंदिर समिति अध्यक्ष

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बदरी- केदार मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्री बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचे हैं. जिसके चलते कई व्यवस्थाओं की कमी देखने को मिल रही है. थपलियाल ने कहा कि वह खुद बदरी और केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत कर रहे हैं. जिसमें अभी तक उन्हें किसी भी तरह से ऐसी कोई विशेष शिकायत नहीं मिली है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

दर्शनों में देरी होने के चलते VIP दर्शन बंद व्यवस्था को किया गया:अध्यक्ष

केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक कतारों में खड़े होने बावजूद दर्शन नहीं कर पा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वीआईपी दर्शन के चलते भी दर्शन के लिए पूरे दिन से अधिक समय लग रहा है. ऐसी स्थिति में मंदिर समिति ने अब फिलहाल वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है. बदरी-केदार समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का मानना है कि वीआईपी दर्शनों के चलते मंदिर के अंदर ज्योतिर्लिंग की पूजा परिक्रमा में 10 से 15 मिनट का समय लगता है ऐसे में आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में जरूरत से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा था. जिसके कारण वीआईपी दर्शन को बंद कर आम श्रद्धालुओं को आसानी व समय से दर्शन करवाने की सुविधा दी जा रही है.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

यात्रा में फैली अव्यवस्था के लिए पर्यटन मंत्री से बातचीत : मंदिर समिति अध्यक्ष

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को यात्रा मार्गों में ट्रेफिक जाम की समस्या के साथ ही कई तरह की परेशानियों के साथ मंदिर पहुंचना पड़ता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों को हो रही परेशानियों के संबंध में उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अवगत करा दिया है. जिस पर पर्यटन मंत्री ने शासन प्रशासन के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं को शीघ्र ही दुरुस्त करने की बात कही है.

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वे लगाातर धाम में आने वाले यात्रियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहें हैं. उन्होंने कहा जहां भी व्यवस्थाओं में कमी होगी उसे तत्काल प्रभआव से ठीक करने का प्रयास किया जाएगा

Intro:देहरादून:विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा इन दिनों चरम पर हैं,प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बद्री-केदार मंदिर में दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं। इस बार यात्रा शुरू होने के 23 दिनों तक जहाँ केदारनाथ मंदिर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं,तो वही बद्रीनाथ धाम में भी 4 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड स्तर पर भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं,लेकिन दूसरी तरह यात्रा मार्गों से लेकर मंदिर परिसर तक फैली अव्यवस्थाओं के चलते भारी संख्या में यात्रियों दर्शन करने के लिए लंबी जद्दोजहद उठानी पड़ रही हैं। हालांकि इस विषय पर बद्री-केदारनाथ धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि उनकी तरफ से दोंनो धामों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।




Body:रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा के चलते कुछ व्यवस्थाओं की कमी: मंदिर समिति अध्यक्ष

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बद्री केदारनाथ मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या पर यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं जिसके चलते कई तरह की व्यवस्थाओं की कमी को भी श्रद्धालु अपने दर्शन तपस्या के रूप से देख रहे हैं। अध्यक्ष थपलियाल ने कहा कि वह खुद बद्री और केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए यात्रियों से व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बातचीत कर रहे हैं और उनको किसी भी तरह से ऐसी कोई विशेष शिकायत नहीं मिली है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं।

दर्शनों में देरी होने के चलते वीआईपी दर्शन बंद व्यवस्था को किया गया:अध्यक्ष


केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक कतारों में खड़े होने बावजूद वीआईपी दर्शन के चलते भी आम श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पूरे दिन से अधिक समय लग रहा है। ऐसी स्थिति में मंदिर समिति द्वारा अब फिलहाल वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई है। बद्री केदारनाथ समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का मानना है कि वीआईपी दर्शनों के चलते मंदिर के अंदर ज्योतिर्लिंग की पूजा परिक्रमा में 10 से 15 मिनट का समय लगता है ऐसे में आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में जरूरत से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है, इस कारण वीआईपी दर्शन को बंद कर आम श्रद्धालुओं को आसानी व समय से दर्शन करवाने की सुविधा दी जा रही हैं।


Conclusion:यात्रा में फैली अव्यवस्था के लिए पर्यटन मंत्री से बातचीत की गई: मंदिर समिति अध्यक्ष

बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को यात्रा मार्गों में बेहद ट्रेफ़िक जाम की समस्या से लेकर मंदिर पहुँचने तक होने वाली अव्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने यात्रा मार्गो जाम लगने के साथ मंदिर तक दर्शन के लिए हो रही अलग अलग समस्याओं को लेकर रविवार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर सभी तरह की शिकायतों वाली अव्यवस्थाओं के बारे अवगत करा दिया है,जिसके बाद पर्यटन मंत्री ने शासन प्रशासन के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं को शीघ्र ही दुरूस्त करने की बात कही हैं।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की माने तो वह लगातार दोनों दामों में आने वाले दर्शनार्थियों से लगातार भेंटवार्ता कर समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं साथी जहां-जहां व्यवस्थाएं चरमरा रही है उनको वह तत्काल सरकार के माध्यम से अपने स्तर से भी सही करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।


one to one
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.