देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ 57 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मोदी कैबिनेट में शपथ लेने वाले सांसदों में रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कमान सौंपी गई है. शुक्रवार को रमेश पोखरियाल निशंक ने पदभार संभाला. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत किया.
मोदी कैबिनेट में निशंक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, HRD मंत्रालय का संभाला पदभार
शुक्रवार को रमेश पोखरियाल निशंक ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पदभार संभाला. इस दौरान मंत्रालय के अधिकारियों ने रमेश पोखरियाल निशंक का जोरदार स्वागत किया.
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ 57 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मोदी कैबिनेट में शपथ लेने वाले सांसदों में रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कमान सौंपी गई है. शुक्रवार को रमेश पोखरियाल निशंक ने पदभार संभाला. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत किया.
रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाला HRD मंत्रालय का पदभार
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ 57 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मोदी कैबिनेट में शपथ लेने वाले सांसदों में रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कमान सौंपी गई है. शुक्रवार को रमेश पोखरियाल निशंक ने पदभार संभाला. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत किया.
गौरतलब है कि उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से हरिद्वार एक वीआईपी सीट है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से रमेश पोखरियाल सांसद चुने गए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस की अम्बरीष कुमार को हराया. रमेश पोखरियाल ने अम्बरीष कुमार को 258729 वोटों से मात दी. 2014 में रमेश पोखरियाल ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
रमेश पोखरियाल निशंक पहली बार केंद्र में मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि इससे पहले वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. निशंक पहली बार 1999 में कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री बने थे. साल 2000 में उत्तराखंड के गठन के बाद वह 12 विभागों के मंत्री बनाए गए थे. जिनमें वित्त और राजस्व जैसे अहम मंत्रालय शामिल थे.
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का मंत्रिमंडल नया है लेकिन उनकी टीम कमोबेश पुरानी ही है. पीएम मोदी समेत जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें 38 चेहरे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के ही हैं. मोदी कैबिनेट में कुल 25 मंत्री हैं. जिनमें रमेश पोखरियाल निशंक भी एक हैं. स्वतंत्र प्रभार वाले 9 मंत्रियों में 8 चेहरे पुराने हैं. वहीं राज्य मंत्रियों में सबसे ज्यादा नए चेहरे हैं . 24 राज्यमंत्रियों में 13 को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं.
Conclusion: