देहरादून: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के मौके पर रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम में एक राष्ट्र, एक संकल्प, एक स्वर के विषय पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि देश में आज लोकसभा, विधानसभा, पंचायत चुनाव भी एक साथ होने चाहिए, जिससे चुनाव खर्चों में कमी आएगी.
कार्यशाला की जानकारी देते हुए पीआरएसआई देहरादून के अध्यक्ष विमल डबराल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. विविधताओं से भरे देश में सर्वमान्य रूप से किसी विषय पर निर्णय लिया जाना किसी चुनौती से कम नहीं. आज जरुरत इस बात की है कि देश में लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव एक साथ होने चाहिए. जिससे जनता के धन की बचत भी होगी.
वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि जीएसटी जैसा निर्णय लागू होने से देश में नई क्रांति आई. जीएसटी लागू होने से पहले देश में 17 अलग-अलग टैक्स हुआ करते थे, अब वन नेशन वन टैक्स है. इसी तरह देश में आज लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव भी एक साथ होने चाहिए. जिससे चुनाव के खर्चों में कटौती आएगी.