ETV Bharat / state

देवभूमि में 108 सेवा को लेकर सियासत तेज, आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी - dehradun

उत्तराखंड में राजनेता 108 को लेकर लगातार राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर 108 सेवा को बंद करने का आरोप लगा रहे हैं.

उत्तराखंड में 108 सेवा पर हो रही राजनीति.
author img

By

Published : May 5, 2019, 11:54 PM IST

देहरादून: इन दिनों आपातकालीन सेवा 108 अपने बुरे दौर से गुजर रही है और इसमें काम करने वाले करीब 700 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगारी होने की कगार पर हैं. बावजूद इसके राजनेता 108 को लेकर जमकर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र भसीन का कहना है कि 108 सेवा भाजपा सरकार में शुरू की गई है. जिसके चलते कांग्रेस इस योजना को ठप करने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की नादानी करार दिया है.

उत्तराखंड में 108 सेवा पर हो रही राजनीति.

बता दें कि उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा भाजपा की सरकार में शुरू हुई थी. घायलों और गर्भवती महिलाओं को समय से उपचार दिलवाने की जिम्मेदारी संभालने वाली आपातकालीन 108 अब बदहाल स्थिति में है. इसकी बदहाली की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 महीने में ये सेवा लगभग ठप पड़ी है.

पढ़ें: विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार

गौरतलब है कि पुरानी कंपनी जीवीके के बदले नई कंपनी कैंपनी कम्युनिटी एक्शन फॉर मोटिवेशनल प्रोग्राम को आपातकालीन सेवा 108 चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. जीवीके कंपनी को हटाए जाने और कैंप कंपनी को लाने के सरकार के फैसले के बाद लगभग 700 से ज्यादा कर्मचारी अपनी सैलेरी बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता आर पी रतूड़ी का कहना है कि ये बीजेरी की नादानी है. भाजपा को आपातकालीन सेवा का संचालन करने नहीं आ रहा है. जिसके चलते वे कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप लगाना नाच ना जाने आंगन टेढ़ा जैसी कहावत को साकार कर रहा है.

देहरादून: इन दिनों आपातकालीन सेवा 108 अपने बुरे दौर से गुजर रही है और इसमें काम करने वाले करीब 700 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगारी होने की कगार पर हैं. बावजूद इसके राजनेता 108 को लेकर जमकर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र भसीन का कहना है कि 108 सेवा भाजपा सरकार में शुरू की गई है. जिसके चलते कांग्रेस इस योजना को ठप करने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की नादानी करार दिया है.

उत्तराखंड में 108 सेवा पर हो रही राजनीति.

बता दें कि उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा भाजपा की सरकार में शुरू हुई थी. घायलों और गर्भवती महिलाओं को समय से उपचार दिलवाने की जिम्मेदारी संभालने वाली आपातकालीन 108 अब बदहाल स्थिति में है. इसकी बदहाली की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 महीने में ये सेवा लगभग ठप पड़ी है.

पढ़ें: विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार

गौरतलब है कि पुरानी कंपनी जीवीके के बदले नई कंपनी कैंपनी कम्युनिटी एक्शन फॉर मोटिवेशनल प्रोग्राम को आपातकालीन सेवा 108 चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. जीवीके कंपनी को हटाए जाने और कैंप कंपनी को लाने के सरकार के फैसले के बाद लगभग 700 से ज्यादा कर्मचारी अपनी सैलेरी बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता आर पी रतूड़ी का कहना है कि ये बीजेरी की नादानी है. भाजपा को आपातकालीन सेवा का संचालन करने नहीं आ रहा है. जिसके चलते वे कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप लगाना नाच ना जाने आंगन टेढ़ा जैसी कहावत को साकार कर रहा है.

Intro:उत्तराखंड में जन कल्याणकारी योजनाओं को भी अब राजनेता अपनी राजनीति का मुद्दा बनाने लगे हैं... चिंता की बात यह है कि लोगों की जिंदगी से जुड़े आपातकालीन सेवा 108 पर भी राजनेताओं ने राजनीति करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है... दरअसल इन दिनों आपातकालीन सेवा 108 अपने बुरे दौर से गुजर रही है और इस में काम करने वाले करीब 7 सौ से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार होने की कगार पर है.... 108 सेवा पर हो रही राजनीति को लेकर ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट


Body:उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा भाजपा की सरकार में शुरू हुई और इसके जरिए हजारों लोगों को नई जिंदगी मिली... घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने और गर्भवती महिलाओं को समय से उपचार दिलवाने की जिम्मेदारी संभाले आपातकालीन 108 अब बदहाल स्थिति में है इस की बदहाली को इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले करीब 2 माह से इस सेवा को करीब करीब ठप्प सा कर दिया गया है। हालांकि अब पुरानी कंपनी जीवीके के बदले नई कंपनी कैंप यानी कम्युनिटी एक्शन फॉर मोटिवेशनल प्रोग्राम को आपातकालीन सेवा 108 चलाने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन इस सब के बावजूद कर्मचारियों का सड़को पर आना और इस सेवा में आ रही कई अड़चनों के चलते जीवनदायिनी इस सेवा को पूरी तरह से शुरू नहीं किया जा पा रहा है। आपातकालीन सेवा 108 को लेकर भाजपा का मानना है कि कांग्रेस इस योजना को ठप करने की कोशिश में जुटी है और इसका कारण इस सेवा का भाजपा सरकार में शुरू होना है।

बाइट देवेंद्र भसीन मीडिया प्रभारी भाजपा

GFX in

पिछले करीब 2 माह से 139 एंबुलेंस के पहिए हुए जाम

बजट की कमी के चलते कई बार आपातकालीन सेवा 108 हो चुकी है ठप

कांग्रेस सरकार में इस सेवा के लिए उचित बजट जारी नहीं किए जाने का है आरोप

करीब 22 करोड़ के बजट से जीवीके कंपनी चलाती थी आपातकालीन सेवा

कैंप कंपनी ने 1.8 लाख प्रति एम्बुलेंस में सरकार से किया है करार

आंदोलन कर रहे 108 कर्मचारियों को समर्थन दे रही है कांग्रेस

कांग्रेस पर लग रहे हैं सेवा को बदहाल करने के आरोप

gfx out

जीवीके कंपनी को हटाए जाने और कैंप कंपनी को लाने के सरकार के फैसले के बाद सांसों से ज्यादा कर्मचारी अपनी पंखा बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं आरोप है कि कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को हवा दे कर आपातकालीन सेवा को ठप रखना चाहते हैं साथी कांग्रेस पर अपनी सरकार के दौरान इस सेवा को बजट ना देने के चलते बदहाल करने का भी आरोप है। आपातकालीन सेवा पर षड्यंत्र करने के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने भी जवाब देते हुए इसे भाजपा की नादानी करार दिया है कांग्रेस प्रवक्ता आर पी रतूड़ी की माने तो भाजपा को आपातकालीन सेवा का संचालन करना नहीं आ रहा है और वह कांग्रेस पर आरोप लगा रही है ये नाच ना जाने आंगन टेढ़ा जैसी कहावत को साकार कर रहा है।

बाइट आर पी रतूड़ी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस




Conclusion:आपातकालीन सेवा एक ऐसी योजना है जो सीधे आम लोगों से जुड़ी हुई है या यूं कहें कि जरूरतमंद की सबसे जरूरी योजना में आपातकालीन सेवा 108 भी है। ऐसे में राज नेताओं की आपसी बयान बाजी और इस सेवा को लेकर राजनीति करना आम लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ है।

पीटीसी नवीन उनियाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.