देहरादून: राजधानी के परेड ग्राउंड में 35 मिनट चली पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोग काफी जोश में नजर आए. परेड ग्राउंड में मौजूद कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने रैली के बारे में बात की. जिसपर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मोदी की जनसभा में पहुंची देहरादून की एक महिला ने कहा कि सभी लोग मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के निर्णय के साथ खड़े हैं. रैली में मौजूद दूसरी महिला ने कहा कि उनके परिवार के अधिकतम लोग सेना में कार्यरत हैं. मोदी ने सेना को पूरा सम्मान दिया है और इसलिए वे मोदी से खासा प्रभावित हैं. वहीं, चकराता से आए एक युवा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सोच में बहुत फर्क है और मोदी के भाषण से वे खासा प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड में 2245 सर्विस मतदाता बढ़े, 90845 पहुंची संख्या
देहरादून में मोदी की रैली खत्म होने के बाद पंजाबी गाने तीन पैग की धुन पर बना पार्टी का गाना बजाया गया. जोकि लोगों को काफी पसंद आया और लोग इस गाने पर झूमते नजर आए.