देहरादून: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में एंटी रेबीज का इंजेक्शन खत्म होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन बाहर से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा का कहना है कि इस संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है. शासन की अनुमति के बाद ही इंजेक्शन खरीदे जा सकेंगे.
दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने कहा कि अस्पताल ने एंटी रेबीज इंजेक्शनों की व्यवस्था की थी, जो खत्म हो गए हैं. उन्होंने बताया कि जो कंपनी पहले 177 रुपये में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराती थी अब 341 रुपये मांग रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है. सरकार अगर अनुमति देगी तो इंजेक्शन मंगा लिए जाएंगे.
पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का दावा- BJP और BSP के कई बड़े नेता जल्द होंगे पार्टी में शामिल
डॉ. केके टम्टा ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि कुछ इंजेक्शन पुराने रेट पर मिल जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इंजेक्शन की कमी जल्द ही दूर की जाएगी.