देहरादून: नगर निगम की अगली बोर्ड बैठक में शहर की व्यस्थाओं को दुरुस्त करने की कई योजनाओं पर मुहर लग सकती है. साथ ही नगर निगम देहरादून आने वाले पर्यटकों के लिए भी खास योजना बनाने जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत निगम राजधानी में आने वाले पर्यटकों के लिए नहाने के लिए स्नानघर और हाई-टेक शौचालय की व्यवस्था करने जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में पर्यटकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन सभी शौचालयों को पीपीपी मोड पर दिए जाएगा. साथ ही 3 जून को होनी वाली नगर निगम बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया जायेगा.
राजधानी में आने वाले पर्यटकों के लिए नगर निगम खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में राजधानी आने वाले पर्यटकों की परेशानियों से संबंधित फैसले लिये जाएंगे. इसके अंतर्गत राजधानी में पर्यटकों के लिए स्नानघर और हाई-टेक शौचालय बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है. नगर निगम शहर में पांच मुख्य प्रवेश प्वाइंट्स सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, चकराता रोड, मसूरी रोड और रायपुर रोड पर पांच हाई-टेक शौचालय बनाने की योजना है. स्वच्छ शहर का सपना साकार करने के लिए नगर निगम हाई-टेक शौचालय का निर्माण करने जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्गों की सरकार को नहीं दिखती बदहाली, बस दावे और काम कुछ नहीं
हालांकि शहर में 69 शौचालय हैं, जिनमें 36 शौचालय बन्द हैं. यह शौचालय मौजूदा हालात में न तो सुलभ हैं और न ही उपयोग में लाये जा रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ये फैसला लिया है. जिस पर आने वाली बैठक में मुहर लगने की संभावना है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्गों की सरकार को नहीं दिखती बदहाली, बस दावे और काम कुछ नहीं
देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जो भी यात्री बाहर से आते हैं, उन्हें शौचालय की कमी के कारण बड़ी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. साथ ही उन्हें इधर से उधर भटकना पड़ता है. जिसके कारण नगर निगम शहर के प्रमुख प्वाइंट्स पर हाई-टेक शौचालय और स्नानघर बनाने की योजना है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.