ETV Bharat / state

GMVN की 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक, केंद्र को सौंपा जाएगा सबसे बड़ा होटल - hotel drona

गढ़वाल मंडल विकास निगम की 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें 23 लंबित चल रहे प्रस्तावित बिंदुओं पर चर्चा की गई.

जीएमवीएन की बैठक.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 3:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्य तौर पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) लंबे समय से घाटे में चल रहा है. जीएमवीएन के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ की मानें तो निगम पिछले दो सालों से कुछ हद तक घाटे से उबरने में सफल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की संख्या है.

जीएमवीएन की बैठक.

रांगड़ के मुताबिक जीएमवीएन को चारधाम यात्रा और भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही से पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार काफी ज्यादा फायदा हुआ है. इसके बावजूद जीएमवीएन अपने होटल व गेस्ट हाउसों को पटरी पर लाने के बजाए उनको निजी कंपनी के हाथों में देने में जुटा है. प्रदेश में लगभग 7 होटलों को पीपीपी मोड़ पर देने के साथ ही अब जीएमवीएन अपने सबसे बड़े देहरादून स्थित द्रोण होटल को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरी विकास मंत्रालय के हाथों में देने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इसके लिए अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.

हाईटेक व्यवसायिक भवन में तब्दील होगा द्रोण होटल
देहरादून में बने भव्य होटल द्रोण को स्मार्ट सिटी के हवाले करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जीएमवीएन की बोर्ड बैठक में लिये गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित फैसलों में होटल अरुण का मामला भी चर्चा का विषय रहा. गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ ने बताया कि होटल द्रोण के लिए स्मार्ट सिटी प्रबंधन शुरुआत में 20 करोड़ रुपये का भुगतान निगम को करेगी और उसके बाद प्रतिवर्ष डेढ़ करोड रुपए की धनराशि निगम को राजस्व के रूप में प्राप्त होगी.

उधर, स्मार्ट सिटी प्रबंधन के मुताबिक, होटल द्रोण के ढांचे में आधुनिक फेरबदल कर उसे स्मार्ट पार्किंग, डिपार्टमेंटल स्टोर समेत कई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर सिंह के अनुसार सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब स्मार्ट सिटी प्रबंधन से अंतिम चर्चा करने के बाद होटल द्रोण के विषय में निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें: UKD ने अपने अधिवेशन की तारीख को बदला, कांवड़ यात्रा के चलते लिया फैसला

जीएमवीएन के 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 का प्रस्तावित बजट का अनुमोदन करने का विशेष प्रस्ताव पास
  • पर्यटन व्यवसाय को विकसित करने के दृष्टिगत निगम द्वारा पूर्व निर्धारित जीएसए की सेवा शर्तों में संशोधन व सरलीकृत करने का विषयक प्रस्ताव जारी
  • गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड की औद्योगिक इकाई फ्लश डोर फैक्ट्री कोटद्वार के लंबित पानी के बिलों का भुगतान करने व उन पर आरोपित विलंब शुल्क को माफ करने के संबंध में शासन से अनुरोध करने विषयक प्रस्ताव स्वीकृत

जीएमवीएन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अन्य बिंदु

  • सीजनल कर्मियों के अग्रिम आदेश किए जाने के संबंध में अनुमोदन पास
  • चालक के 8 पद पर सीधी भर्ती के हैं, उन्हें पदोन्नति के पद में स्वीकृति दी जाए. ये फैसला शासन से होगा
  • कर्मचारी संघ द्वारा बार-बार मांग की जा रही है कि वर्ष 1996 से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति नहीं दी गई है. इसको देखते हुये तृतीय निर्णय के रिक्त पदों पर नियमानुसार चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को प्रमोशन दी जाए- कार्रवाई जारी
  • ग्रेड पे बस स्टॉप पेटर्निंग व्यवस्था राजकीय विभागों की भांति गढ़वाल मंडल विकास निगम में लागू की जाए पूर्व में वन निगम में इसको लागू कर दिया गया है. संबंधी शासनादेश लिपिकीय संवर्ग के वेतनमान संशोधन लागू किया जाए- शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
  • गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वाहन क्रय किए जाने का विषयक- गाड़ी खरीदनी है
  • शासनादेश अनुसार 21 नवंबर 2017 के द्वारा निगम में नियमित सेवारत कार्मिकों को राज्य कार्मिकों की भांति सातवां वेतनमान का लाभ अनुमन्य किए जाने का विषय- प्रस्ताव की फाइल चेक कर शासन को भेजी जा रही है
  • तेवा ( थत्यूड़) धनोल्टी मराड भवान नगर मोटर मार्ग पर चमियाला घनसाली विधान सभा टीवी गढ़वाल में गेस्ट हाउस का निर्माण- चिन्याडी भटवारी में होगा गेस्ट हाउस निर्माण
  • कर्मचारी संघ व कर्मचारी संगठन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम में सीआरएस नीति को बंद कर वीआरएस की सुविधा लागू किए जाने की मांग की जा रही है उक्त पर उचित कार्रवाई लिया जाए- धन उपलब्ध नहीं है
  • जिलेवार निगम की परिसंपत्तियों को ब्योरा सूचीबद्ध किया जाए- उपलब्ध है
  • वर्ष 2021 में आयोजित महाकुंभ मेले में निगम हित को दृष्टिगत रखते हुए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं की कार्ययोजना तैयार की जाए
  • 3 करोड़ की धनराशि से हरिद्वार कुंभ मेले के लिए गंगा रिसॉर्ट मुनिकीरेती ऋषिलोक में बनाया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्य तौर पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) लंबे समय से घाटे में चल रहा है. जीएमवीएन के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ की मानें तो निगम पिछले दो सालों से कुछ हद तक घाटे से उबरने में सफल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की संख्या है.

जीएमवीएन की बैठक.

रांगड़ के मुताबिक जीएमवीएन को चारधाम यात्रा और भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही से पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार काफी ज्यादा फायदा हुआ है. इसके बावजूद जीएमवीएन अपने होटल व गेस्ट हाउसों को पटरी पर लाने के बजाए उनको निजी कंपनी के हाथों में देने में जुटा है. प्रदेश में लगभग 7 होटलों को पीपीपी मोड़ पर देने के साथ ही अब जीएमवीएन अपने सबसे बड़े देहरादून स्थित द्रोण होटल को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरी विकास मंत्रालय के हाथों में देने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इसके लिए अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.

हाईटेक व्यवसायिक भवन में तब्दील होगा द्रोण होटल
देहरादून में बने भव्य होटल द्रोण को स्मार्ट सिटी के हवाले करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जीएमवीएन की बोर्ड बैठक में लिये गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित फैसलों में होटल अरुण का मामला भी चर्चा का विषय रहा. गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ ने बताया कि होटल द्रोण के लिए स्मार्ट सिटी प्रबंधन शुरुआत में 20 करोड़ रुपये का भुगतान निगम को करेगी और उसके बाद प्रतिवर्ष डेढ़ करोड रुपए की धनराशि निगम को राजस्व के रूप में प्राप्त होगी.

उधर, स्मार्ट सिटी प्रबंधन के मुताबिक, होटल द्रोण के ढांचे में आधुनिक फेरबदल कर उसे स्मार्ट पार्किंग, डिपार्टमेंटल स्टोर समेत कई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर सिंह के अनुसार सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब स्मार्ट सिटी प्रबंधन से अंतिम चर्चा करने के बाद होटल द्रोण के विषय में निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें: UKD ने अपने अधिवेशन की तारीख को बदला, कांवड़ यात्रा के चलते लिया फैसला

जीएमवीएन के 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 का प्रस्तावित बजट का अनुमोदन करने का विशेष प्रस्ताव पास
  • पर्यटन व्यवसाय को विकसित करने के दृष्टिगत निगम द्वारा पूर्व निर्धारित जीएसए की सेवा शर्तों में संशोधन व सरलीकृत करने का विषयक प्रस्ताव जारी
  • गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड की औद्योगिक इकाई फ्लश डोर फैक्ट्री कोटद्वार के लंबित पानी के बिलों का भुगतान करने व उन पर आरोपित विलंब शुल्क को माफ करने के संबंध में शासन से अनुरोध करने विषयक प्रस्ताव स्वीकृत

जीएमवीएन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अन्य बिंदु

  • सीजनल कर्मियों के अग्रिम आदेश किए जाने के संबंध में अनुमोदन पास
  • चालक के 8 पद पर सीधी भर्ती के हैं, उन्हें पदोन्नति के पद में स्वीकृति दी जाए. ये फैसला शासन से होगा
  • कर्मचारी संघ द्वारा बार-बार मांग की जा रही है कि वर्ष 1996 से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति नहीं दी गई है. इसको देखते हुये तृतीय निर्णय के रिक्त पदों पर नियमानुसार चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को प्रमोशन दी जाए- कार्रवाई जारी
  • ग्रेड पे बस स्टॉप पेटर्निंग व्यवस्था राजकीय विभागों की भांति गढ़वाल मंडल विकास निगम में लागू की जाए पूर्व में वन निगम में इसको लागू कर दिया गया है. संबंधी शासनादेश लिपिकीय संवर्ग के वेतनमान संशोधन लागू किया जाए- शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
  • गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वाहन क्रय किए जाने का विषयक- गाड़ी खरीदनी है
  • शासनादेश अनुसार 21 नवंबर 2017 के द्वारा निगम में नियमित सेवारत कार्मिकों को राज्य कार्मिकों की भांति सातवां वेतनमान का लाभ अनुमन्य किए जाने का विषय- प्रस्ताव की फाइल चेक कर शासन को भेजी जा रही है
  • तेवा ( थत्यूड़) धनोल्टी मराड भवान नगर मोटर मार्ग पर चमियाला घनसाली विधान सभा टीवी गढ़वाल में गेस्ट हाउस का निर्माण- चिन्याडी भटवारी में होगा गेस्ट हाउस निर्माण
  • कर्मचारी संघ व कर्मचारी संगठन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम में सीआरएस नीति को बंद कर वीआरएस की सुविधा लागू किए जाने की मांग की जा रही है उक्त पर उचित कार्रवाई लिया जाए- धन उपलब्ध नहीं है
  • जिलेवार निगम की परिसंपत्तियों को ब्योरा सूचीबद्ध किया जाए- उपलब्ध है
  • वर्ष 2021 में आयोजित महाकुंभ मेले में निगम हित को दृष्टिगत रखते हुए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं की कार्ययोजना तैयार की जाए
  • 3 करोड़ की धनराशि से हरिद्वार कुंभ मेले के लिए गंगा रिसॉर्ट मुनिकीरेती ऋषिलोक में बनाया जाएगा
Intro:summary_ देहरादून स्थित जीएमवीएन का सबसे बड़ा होटल द्रोण भी जाएगा अब स्मार्ट सिटी की हाथों में, गढ़वाल मंडल विकास निगम कि 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, 23 लंबित चल रहे प्रस्तावित बिंदुओं पर हुई चर्चा, विरोध के बावजूद पीपीपी मोड वाले कई बिंदुओं पर सहमति बनी...

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यतौर पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) लंबे समय से अपने राजस्व घाटे की बदहाली से गुजर रहा हैं, हालत यह कि कर्मचारियों को भुगतना देने लाले पड़े रहते हैं, हालांकि वर्तमान में जीएमवीएन के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ की माने तो निगम पिछले दो वर्षो से कुछ हद तक घाटे से उभरने में सफल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण 2017 से वर्तमान वर्ष 2019 में पर्यटन के लिहाज़ से चारधाम यात्रा रिकॉर्ड स्तर पर चल रही हैं,इसके साथ ही पर्यटक सीजन में भी भारी संख्या में देश विदेश के यात्रियों का उत्तराखंड में आवागमन लागातर बढ़ रहा है।
राज्य में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े जीएमवीएन को मुख्यतः चारधाम यात्रा और फिर भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही से विगत वर्षो की तुलना फायेदा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद जीएमवीएन अपने होटल-गेस्टहाउसों को पटरी पर लाने के बजाए उनको निजी कंपनी के हाथों में देने में जुटा हैं.. प्रदेश में लगभग 7 होटलों को पीपीपी मोड़ पर देने के साथ ही अब जीएमवीएन अपने सबसे बड़े देहरादून स्थित "द्रोण होटल" को भी स्मार्ट सिटी के हाथों में देने की तैयारी कर रहा हैं। हालांकि इसके लिए अंतिम फैसला लेना बाकी हैं।

बाइट -महावीर सिंह रांगड़, अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम



Body:स्मार्ट सिटी प्रबंधन होटल द्रोण को हाईटेक व्यवसायिक भवन में तब्दील करेगी

देहरादून शहर में मुख्य मार्ग तहसील चौक से पहले बने भव्य होटल द्रोण को स्मार्ट सिटी के हवाले करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है जीएमवीएन की बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित फैसलों में होटल अरुण का मामला भी चर्चा का विषय बना रहा। गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ के मुताबिक होटल द्रोण के लिए स्मार्ट सिटी शुरुआत में 20 करोड़ रुपए का भुगतान निगम को करेगी और उसके बाद प्रतिवर्ष डेढ़ करोड रुपए की धनराशि निगम को राजस्व के रूप में प्राप्त होगी। स्मार्ट सिटी प्रबंधन अपने मुताबिक होटल द्रोण के ढांचे में आधुनिक फेरबदल कर स्मार्ट पार्किंग,डिपार्टमेंटल स्टोर- हाईटेक होटल सहित अन्य तरह के व्यवसाय कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी। जेएमबीएम अध्यक्ष महावीर सिंह के अनुसार सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है अब स्मार्ट सिटी प्रबंधन से अंतिम चर्चा करने के बाद होटल द्रोण के विषय में निर्णय लिया जाएगा।

बाइट -महावीर सिंह रांगड़, अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम







Conclusion:जीएमवीएन के 123वीं निदेशक बोर्ड बैठक में इन 23 प्रस्तावित बिंदुओं पर चर्चा व कुछ पर निर्णय लिए गए।

1- निगम के वित्तीय वर्ष 2019 -20 का प्रस्तावित बजट का अनुमोदन करने का विशेष प्रस्ताव - पास

2- पर्यटन व्यवसाय को विकसित करने के दृष्टिगत निगम द्वारा पूर्व निर्धारित जीएसए की सेवा शर्तों में संशोधन व सरलीकृत करने का विषयक प्रस्ताव--जारी

3- गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड की औद्योगिक इकाई फ्लश डोर फैक्ट्री कोटद्वार के लंबित पानी के बिलों का भुगतान करने व उन पर आरोपित विलंब शुल्क को माफ करने के संबंध में शासन से अनुरोध करने विषयक प्रस्ताव ---स्वीकृत

जीएमवीएन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अन्य मद

1- सीजनल कर्मियों के अग्रिम आदेश किए जाने के संबंध में- --अनुमोदन पास
2- चालक के 8 पद पर सीधी भर्ती के हैं उन्हें पदोन्नति के पद में स्वीकृति दी जाए-- शासन से निर्णय होगा
3- रिक्त पदों पर दैनिक कर्मियों को नियमित किया जाए---बन्द
4- कर्मचारी संघ द्वारा बार-बार मांग की जा रही है कि वर्ष 1996 से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति नहीं दी गई है अतः तृतीय निर्णय के रिक्त पदों पर नियमानुसार चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को प्रमोशन दी जाए--- निर्णय--कार्यवाही जारी
5- ग्रेड पे बस स्टॉप पेटर्निंग व्यवस्था राजकीय विभागों की भांति गढ़वाल मंडल विकास निगम में लागू की जाए पूर्व में वन निगम में इसको लागू कर दिया गया है संबंधी शासनादेश लिपिकीय संवर्ग के वेतनमान संशोधन लागू किया जाए--- निर्णय--शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

6- गढ़वाल मंडल विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वाहन क्रय किए जाने का विषयक - गाड़ी खरीदनी है।

7- शासनादेश अनुसार 21 नवंबर 2017 के द्वारा निगम में नियमित सेवारत कार्मिकों को राज्य कार्मिकों की भांति सातवां वेतनमान का लाभ अनुमन्य किए जाने का विषय- प्रस्ताव की फाइल चेक कर शासन को भेजी जा रही है।
8- तेवा ( थत्यूड़) धनोल्टी मराड भवान नगर मोटर मार्ग पर चमियाला घनसाली विधान सभा टीवी गढ़वाल में गेस्ट हाउस का निर्माण- -- चिन्याडी भटवारी में होगा गेस्ट हाउस निर्माण।
9- कर्मचारी संघ व कर्मचारी संगठन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम में सीआरएस नीति को बंद कर वीआरएस की सुविधा लागू किए जाने की मांग की जा रही है उक्त पर उचित कार्रवाई लिया जाए--- निर्णय-- धन उपलब्ध नहीं है।
10- जिलेवार निगम की परिसंपत्तियों को ब्योरा सूचीबद्ध किया जाए---- उपलब्ध है।
11- वर्ष 2021 में आयोजित महाकुंभ मेले में निगम हित को दृष्टिगत रखते हुए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं की कार्ययोजना तैयार की जाए-निर्णय----3 करोड़ की धनराशि से हरिद्वार कुंभ मेले के लिए गंगा रिसॉर्ट मुनिकीरेती ऋषिलोक में बनाया जाएगा..


pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628






बाइट -महावीर सिंह रांगड़, अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.