देहरादून: उत्तराखंड में संचालित 108 सेवा के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी है. आपातकालीन सेवा की कार्यदायी संस्था जीवीके इएमआरआई उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र लिखकर 30 अप्रैल से सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने जा रहे है. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मचारी 24 अप्रैल को सचिवालय कूच करेंगे.
बता दें कि 108 आपातकालीन सेवा का संचालन अगले महीने 1 तारीख से नई कंपनी कैंप संस्था को सौंपा जा रहा है. जिसको लिए नई कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जा रही है. जिससे वर्तमान में कार्यरत लगभग 900 फील्ड कर्मचारियों के रोजगार पर संकट मंडराने लगा है. जिसके चलते कर्मचारियों ने सरकार से गुहार लगाई है.
वहीं, 108 के कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव विपिन ने कहा कि हमारी मांग है कि नई कंपनी में सभी कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रहे वेतन भत्ते के साथ ही समायोजित किया जाए. अन्यथा कर्मचारी अपने हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर हो जाएंगे. 108 कर्मचारियों द्वारा पिछले 11 सालों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. बावजूद इनकी नौकरी को लेकर किसी ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
कर्मचारियों ने सरकार को 23 अप्रैल तक का वक्त दिया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो 24 अप्रैल को बीएमएस के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया जाएगा. अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.