देहरादूनः दो महीने बाद देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. रविवार से वाराणसी से चलने वाली जनता एक्सप्रेस देहरादून आयेगी ओर सोमवार को देहरादून से वाराणसी के लिए रवाना होगी. जिससे अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
रेलवे बोर्ड ने देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन दो महीने तक बन्द किया था. रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार ट्रेन 15 अप्रैल से संचालित होनी थी, लेकिन यात्रियों की दिक्कतों के चलते यह ट्रेन प्रास्ताविक तारीख से एक हफ्ता पहले शुरू कर दी है.
मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाली ट्रेन के बन्द होने से दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ेंः हिमाचली वोटरों को साधने विकासनगर पहुंचे जयराम, कहा- इस बार फिर मोदी सरकार को मिलेगा बहुमत
रेलवे अधीक्षक एस डी डोभाल ने बताया कि जनता एक्सप्रेस 7 अप्रैल से वाराणसी से देहरादून आयेगी ओर 8 अप्रैल को ट्रेन देहरादून से वाराणसी के लिए रवाना होगी.