देहरादून: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. 11 बजे लोकसभा में वित्तमंत्री बजट पेश करेंगी. इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बार ब्रीफकेस की जगह वित्त मंत्री के हाथ में लाल कपड़ा नजर आया. जिसमें बजट की कॉपी बंद है.
वित्तमंत्री के हाथ में लाल कपड़े में बंद बजट की कॉपी पर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह भारतीय परंपरा है. हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं, क्योंकि ये बजट नहीं है, बल्कि 'बही खाता' है.
केंद्रीय वित्तमंत्री के हाथ में दिख रहे लाल कपड़े पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है. निर्मला सीतारमण के साथ उनके जूनियर अनुराग ठाकुर और पूरी टीम मौजूद है. ठीक 11 बजे लोकसभा में बजट पेश होगा.