देहरादून: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन इस मामले में अभी तक मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस अभी भी प्रत्याशियों के पेंच में उलझी है. जिसके कारण प्रत्याशियों के एलान में देरी होती जा रही है. माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है.
पढ़ें- पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी सेभरानामांकन
कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 25 तारीख तक नामांकन होने हैं. ऐसे में कांग्रेस आज लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. उन्होंने बताया कि आगामी 25 तारीख को सभी प्रत्याशी एक साथ नामांकन करेंगे.
पढ़ें- चुनाव से पहले बीजेपी ने रूठों को मनाया, तीन बडे़ नेताओं ने की घर वापसी
प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी के मामले पर बोलते हुए जोत सिंह बिष्ट ने कहा नामांकन में अभी वक्त है लिहाजा देरी नहीं कह सकते. चुनाव प्रचार अभियान के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर चुनाव अभियान समिति, इलेक्शन कमेटी, मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी व समन्वय समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी समितियां अपना काम कर रहीं हैं. जैसे ही नामांकन हो जाएगा इलेक्शन कमिशन के दिशा निर्देशानुसार 29 मार्च से चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा. जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें पार्टी के स्टार प्रचारक और नेता फिल्ड में उतरेंगे.
पढ़ें- कोटद्वार में तैयारी पूरी, बनाये गए 124 पोलिंग बूथ
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें जीतने का दावा करने वाली कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है. जिसके बाद ही कांग्रेस प्रदेश में लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.